ETV Bharat / state

तेलंगाना CM ने की लालू यादव से मुलाकात, राबड़ी आवास में KCR का गर्मजोशी से स्वागत - आरजेडी चीफ लालू यादव

बिहार दौरे पर आए तेलंगाना के सीएम केसीआर ने लालू यादव से मुलाकात की (KCR Meets Lalu Yadav) है. उन्होंने राबड़ी आवास में जाकर उनसे भेंट की. इस दौरान राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव भी मौजूद थे.

K Chandrashekhar Rao meets Rabri Devi
K Chandrashekhar Rao meets Rabri Devi
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 5:03 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 7:24 PM IST

पटना: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बिहार दौरे पर (Telangana CM KCR Bihar Visit) हैं. इस दौरान उन्होंने राबड़ी आवास में आरजेडी चीफ लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) से भेंट की. लालू ने केसीआर का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने खुद तेलंगाना सीएम की अगुवानी की. मुलाकात के दौरान पूर्व सीएम राबड़ी देवी और मंत्री तेजप्रताप यादव भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: JP की धरती बिहार में जब भी क्रांति हुई है, देश में शांति आई है, पटना में बोले तेलंगाना सीएम KCR

इससे पहले केसीआर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने की घटना में जान गंवाने बिहार के 12 मजदूरों के परिवार से मुलाकात की और पांच-पांच लाख रुपए की सहायता राशि दी. इस दौरान उन्होंने गलवान घाटी में चीन के साथ हिसंक झड़प में शहीद हुए बिहार के सैनिकों के परिवारों को दस-दस लाख रुपये की सहायता राशि दी.

तेलंगाना के विकास में बिहारियों का योगदान: अपने संबोधन में तेलंगाना के सीएम ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार आकर मुझे ये कार्य करने का अनुमति दी है. मै उन्हें बहुत धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के विकास में बिहार के लोगों का बड़ा योगदान है. कोरोना के समय में भी हमने बिहार के लोगों की काफी मदद की थी. बिहार जाने के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था भी की थी. हमने तब कहा था कि तेलंगाना के विकास में आपका (बिहार के लोगों का) काफी बड़ा योगदान है, हम आपका पूरा ख़याल रखेंगे.

गंगा का गोदावरी से मिलन: केसीआर ने कहा कि तेलंगाना के विकास में बिहारी श्रमिक का बड़ा योगदान है. देश की सुरक्षा में देश के बहादुरों का बड़ा योगदान है. बहुत दिन से इच्छा थी बिहार आकर बिहार के शहीद के परिवार के लोगों को मदद करें. हम ये संदेश देना चाहते हैं कि देश में ये मैसेज जाए कि गोदावरी नदी के किनारे से हम गंगा किनारे पहुंचे हैं. बिहार से जब कभी क्रांति की शुरुआत हुई, उसकी गूंज देश भर में सुनाई दी है.

ये भी पढ़ें - बिहार आ रहे हैं तेलंगाना के CM KCR, लंच के टेबुल पर पकेगी सियासी खिचड़ी!

पटना: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बिहार दौरे पर (Telangana CM KCR Bihar Visit) हैं. इस दौरान उन्होंने राबड़ी आवास में आरजेडी चीफ लालू यादव (RJD Chief Lalu Yadav) से भेंट की. लालू ने केसीआर का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने खुद तेलंगाना सीएम की अगुवानी की. मुलाकात के दौरान पूर्व सीएम राबड़ी देवी और मंत्री तेजप्रताप यादव भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: JP की धरती बिहार में जब भी क्रांति हुई है, देश में शांति आई है, पटना में बोले तेलंगाना सीएम KCR

इससे पहले केसीआर ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में तेलंगाना के सिकंदराबाद में आग लगने की घटना में जान गंवाने बिहार के 12 मजदूरों के परिवार से मुलाकात की और पांच-पांच लाख रुपए की सहायता राशि दी. इस दौरान उन्होंने गलवान घाटी में चीन के साथ हिसंक झड़प में शहीद हुए बिहार के सैनिकों के परिवारों को दस-दस लाख रुपये की सहायता राशि दी.

तेलंगाना के विकास में बिहारियों का योगदान: अपने संबोधन में तेलंगाना के सीएम ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार आकर मुझे ये कार्य करने का अनुमति दी है. मै उन्हें बहुत धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि तेलंगाना के विकास में बिहार के लोगों का बड़ा योगदान है. कोरोना के समय में भी हमने बिहार के लोगों की काफी मदद की थी. बिहार जाने के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था भी की थी. हमने तब कहा था कि तेलंगाना के विकास में आपका (बिहार के लोगों का) काफी बड़ा योगदान है, हम आपका पूरा ख़याल रखेंगे.

गंगा का गोदावरी से मिलन: केसीआर ने कहा कि तेलंगाना के विकास में बिहारी श्रमिक का बड़ा योगदान है. देश की सुरक्षा में देश के बहादुरों का बड़ा योगदान है. बहुत दिन से इच्छा थी बिहार आकर बिहार के शहीद के परिवार के लोगों को मदद करें. हम ये संदेश देना चाहते हैं कि देश में ये मैसेज जाए कि गोदावरी नदी के किनारे से हम गंगा किनारे पहुंचे हैं. बिहार से जब कभी क्रांति की शुरुआत हुई, उसकी गूंज देश भर में सुनाई दी है.

ये भी पढ़ें - बिहार आ रहे हैं तेलंगाना के CM KCR, लंच के टेबुल पर पकेगी सियासी खिचड़ी!

Last Updated : Aug 31, 2022, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.