पटना: जेडीयू के नए स्लोगन पर बिहार में सियासत गरमाई हुई है. विपक्षी दलों के नेता नारे को लेकर लगातार नीतीश कुमार और जेडीयू पर हमला बोल रहे हैं. इसी बीच तेजप्रताप यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने कहा है कि नारा जनता देती है. लेकिन, नीतीश सरकार ने तो खुद ही यह नारा दिया है.
'बिहार में अपराध चरम पर'
तेजप्रताप ने कहा है कि यह नारा जनता ने नहीं दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पार्टी के सदस्यों से खुद ही यह नारा लगवाया है. जबकि बिहार में हालात ठीक विपरीत हैं. आज जनता लाचार है, बेबस है. बिहार में चारों ओर बलात्कारियों और अपराधियों का बोलबाला है. सुशासन में अपराधी खुलेआम एके-47 लहरा रहे हैं. मालूम हो कि तेजप्रताप मंगलवार के तेजस्वी यादव की ओर से बुलाई गई आरजेडी की अति पिछड़ा बैठक में भी शामिल हुए.
जेडीयू ने जारी किया नया स्लोगन
बता दें कि जेडीयू ने कुछ दिनों पहले सीएम नीतीश कुमार के पोस्टर वाला स्लोगन जारी किया है. जिसमें लिखा है कि 'क्यूं करें विचार, ठीके तो हैं नीतीश कुमार'. इस नारे के बाद से पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से बयानबाजी तेज है. हालांकि, इस पोस्टर राजनीति में आरजेडी भी पीछे नहीं है.
संबंधित खबर: CM नीतीश को RJD का जवाब, 'क्यों ना करें विचार, बिहार जो है बीमार'
पोस्टर वार में आरजेडी भी उतरी
जेडीयू के पोस्टर के बाद अब आरजेडी ने भी पोस्टरबाजी की है. पार्टी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें सीएम नीतीश कुमार और वर्तमान सरकार पर जबरदस्त कटाक्ष किया गया है. आरजेडी कार्यालय के बाहर लगे इस पोस्टर में बिहार में बढ़ते अपराध, चमकी बुखार, सूखा और बाढ़ समेत तमाम मुद्दों को लेकर नीतीश कुमार पर प्रहार किया गया है. उसमें लिखा गया है, 'क्यों ना करें विचार, बिहार जो है बीमार'.