पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव असम से चुनाव प्रचार कर सोमवार शाम पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि असम में कांग्रेस और हमारे गठबंधन की सरकार बनेगी. वहीं, उन्होंने विधानसभा घेराव को लेकर कहा कि वर्तमान सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में युवा राजद विधानसभा का घेराव करेगी.
ये भी पढ़ें- संसद की तर्ज पर विधानसभा में भी मिलेगा सर्वश्रेष्ठ विधायक का तमगा, स्पीकर करेंगे पुरस्कृत
''वर्तमान सरकार ने जो वायदे किए थे, उसे पूरा नहीं किया है और ना ही करने की बात कर रही है. इसी मुद्दे को लेकर युवा राजद विधानसभा का घेराव करेगी''- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी की मौजूदगी पर संशय
तेजस्वी यादव से जब पूछा गया कि क्या वो इस कार्यक्रम में रहेंगे तो उन्होंने कहा कि हम विधानसभा में रहेंगे. यानी कुल मिलाकर देखें तो खुलकर वह कुछ भी बोलने से परहेज करते नजर आए. कल वह युवा राजद के कार्यक्रम में रहेंगे या नहीं रहेंगे. लेकिन, इतना जरूर कहा कि कल हम पटना में है, विधानसभा में जरूर रहेंगे.
ये भी पढ़ें- बिहार के सभी लॉ कॉलेजों में नामांकन पर रोक, सरकार से हाईकोर्ट ने किया जवाब-तलब
राजद करेगी विधानसभा का घेराव
मंगलवार को विधानसभा का घेराव है. तेजस्वी यादव भी पटना पहुंच गए हैं, राजद के हजारों कार्यकर्ता भी पटना पहुंच रहे हैं. निश्चित तौर पर विधानसभा घेराव कार्यक्रम में तेजस्वी यादव के भी रहने की संभावना है.