पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर के लिए रवाना हुए. तेजस्वी वहां स्थानीय लोगों से मिलेंगे और पार्टी की सदस्यता अभियान की समीक्षा भी करेंगे. वहीं पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर तेजस्वी यादव ने कहा है कि सिर्फ राजनीतिक बदले की कार्रवाई के लिए सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है.
'केंद्र सरकार बदले की कार्रवाई कर रही है'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि लगातार विपक्ष के नेताओं को बदले की कार्रवाई के तहत फंसाया जा रहा है, और साजिश कर उन्हें जेल में डाला जा रहा है. पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार बदले की कार्रवाई कर रही है, और बदले की कार्रवाई के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.
आईनेक्स मामले में है अनियमितता का आरोप
गौरतलब है कि पी चिदंबरम पर सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया समूह के साथ विदेशी निवेश में कुछ अनियमितता का आरोप लगाया है. जिसको लेकर सीबीआई ने उन्हें कई बार समन जारी कर बुलाया था. लेकिन वह फरार हो गए. जिसके 27 घंटे बाद चिदंबरम ने एआईसीसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उसके बाद सीबीआई ने उन्हें उनके घर से उठा लिया. एजेंसी का आरोप है कि फंड ट्रांसफर के वक्त पी चिदंबरम ही वित्त मंत्री थे. ऐसे में उनकी जानकारी में ही फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड की मंजूरी से ज्यादा फंड विदेश से लाए गये.
26 अगस्त तक सीबीआई हिरासत में पी चिदंबरम
खास बात यह है कि जिस कंपनी ने यह फंड ट्रांसफर किया था. उस कंपनी पर पी चिदंबरम के बेटे कार्ति का नियंत्रण है. गौरतलब है कि सीबीआई की विशेष भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने 26 अगस्त तक पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई हिरासत में भेज दिया है. आईनेक्स मामले को लेकर चिदंबरम गुरुवार को सीबीआई के स्पेशल कोर्ट में पेश हुए थे.