पटना: घोसवरी प्रखंड के रामनगर में दो महादलित युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे. मृतकों के परिवार से उन्होंने मुलाकात कर काफी देर तक बातचीत की. वहीं, मृतक के परिजनों ने तेजस्वी यादव से बातचीत कर प्रशासन पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया. तो तेजस्वी यादव ने इसका कारण जानने का प्रयास किया.
विशेष पास देने का आरोप
तेजस्वी यादव ने महादलित समाज के दो युवकों की हुई निर्मम हत्या को लेकर सुशासन बाबू पर जमकर हमला बोला. मोकामा टाल क्षेत्र के राम नगर पहुंचे तेजस्वी यादव ने इस हत्या के बहाने नीतीश कुमार पर बिहार में अपराधियों को घटना को अंजाम देने के लिए कोरोना काल में विशेष पास देने का आरोप लगाया है.
बिहार में अपराधियों का बोलबाला
तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बिहार में अपराधियों का बोलबाला है. गोपालगंज से लेकर राम नगर तक अपराधियों ने कोहराम मचा रखा है. पूरे सूबे में अपराधियों का राज स्थापित हो गया है. सुशासन बाबू आखिर अपराधियों की नकेल कसने में मात क्यों खा रहे हैं. इस दौरान तेजस्वी ने पीड़ित परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया.
कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे राम नगर
रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राम नगर पहुंचे. तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने के बाद सूबे में हो रही हिंसक वारदातों को लेकर नीतीश कुमार पर खूब तंज कसा. साथ ही सुशासन की भी खिल्ली उड़ाई. इस दौरान उनके साथ बाढ़ की युवा नेता नमिता सिंह समेत सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं मौजूद रहे.