ETV Bharat / state

'MSP पर नहीं हुई धान की खरीद, राज्यपाल से भी बुलवाया झूठ, कृषि मंत्री दें इस्तीफा' - tejaswi yadav demanded resignation

बिहार विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन विपक्ष ने सदन से अंदर हंगामा तो वही दूसरी तरफ सदन के अंदर विपक्षी विधायकों ने किसानों की समस्याएं, रोजगार सहित अलग-अलग मुद्दों पर विरोध-प्रदर्शन किया.

tejaswi yadav
tejaswi yadav
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 2:12 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह का इस्तीफा मांगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य के किसानों की समस्याओं पर सरकार गंभीर नहीं है. ज्यादातर जिलों में एमएसपी पर धान की खरीदारी नहीं हुई है. और इतना कुछ होने के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्रवाई करने के बदले खामोश हैं.

सभी फसलों में मिले एमएसपी
मीडिया को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ज्यादातर जिलों में धान की खरीद एमएसपी पर नहीं हुई है.. जिससे साबित होता है कि इसमें बड़ा घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री ने सदन में विपक्ष के सवालों पर कह दिया है कि एमएमसी पर धान की खरीद नहीं कर सकते हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसे में किसान और विपक्ष के लोग आंदोलन नहीं करेंगे तो क्या करेंगे.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

कथनी और करनी में अंतर
उन्होंने कहा कि धान की खरीदारी में मंत्री का बयान किसानों से उलट है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार और उनके मंत्री से लेकर अधिकारी तक के बयानों में विरोधाभास है. तेजस्वी यादव का आरोप है कि नीतीश कुमार की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. और राज्य के किसान से लेकर गरीब तबके के लोग भूखमरी के कगार पर हैं

ये भी पढ़ेः विधान परिषद के बाहर जाली स्टांप घोटाला को लेकर RJD कांग्रेस ने किया हंगामा, CM से की इस्तीफे की मांग

राज्यपाल से भी बुलवाया झूठ
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल से भी नीतीश सरकार ने सदन में झूठ बुलवाया है. ऐसा इसलिए क्योंकि राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में एमएसपी पर धान खरीदारी की बात कही थी. और अब उनके मंत्री कह रहे हैं कि एमएसपी पर धान की खरीदारी नहीं हुई है.

पटना: बिहार विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह का इस्तीफा मांगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि राज्य के किसानों की समस्याओं पर सरकार गंभीर नहीं है. ज्यादातर जिलों में एमएसपी पर धान की खरीदारी नहीं हुई है. और इतना कुछ होने के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्रवाई करने के बदले खामोश हैं.

सभी फसलों में मिले एमएसपी
मीडिया को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ज्यादातर जिलों में धान की खरीद एमएसपी पर नहीं हुई है.. जिससे साबित होता है कि इसमें बड़ा घोटाला हुआ है. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री ने सदन में विपक्ष के सवालों पर कह दिया है कि एमएमसी पर धान की खरीद नहीं कर सकते हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसे में किसान और विपक्ष के लोग आंदोलन नहीं करेंगे तो क्या करेंगे.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

कथनी और करनी में अंतर
उन्होंने कहा कि धान की खरीदारी में मंत्री का बयान किसानों से उलट है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार और उनके मंत्री से लेकर अधिकारी तक के बयानों में विरोधाभास है. तेजस्वी यादव का आरोप है कि नीतीश कुमार की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. और राज्य के किसान से लेकर गरीब तबके के लोग भूखमरी के कगार पर हैं

ये भी पढ़ेः विधान परिषद के बाहर जाली स्टांप घोटाला को लेकर RJD कांग्रेस ने किया हंगामा, CM से की इस्तीफे की मांग

राज्यपाल से भी बुलवाया झूठ
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी. उन्होंने कहा कि बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल से भी नीतीश सरकार ने सदन में झूठ बुलवाया है. ऐसा इसलिए क्योंकि राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में एमएसपी पर धान खरीदारी की बात कही थी. और अब उनके मंत्री कह रहे हैं कि एमएसपी पर धान की खरीदारी नहीं हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.