ETV Bharat / state

बोले तेजस्वी- 'मजदूरों को खिलाया जा रहा सूखा भात नमक, सरकार का पशुवत व्यवहार देख मन व्यथित'

author img

By

Published : May 11, 2020, 8:06 PM IST

नेता प्रतिपक्ष ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि नीतीश सरकार भूखे प्रवासियों को भोजन भी नहीं करा पा रही है. यह अत्यंत शर्मिंदगी की बात है. जारी वीडियो में राजद नेता ने कहा कि बेंगलुरु से चलकर बिहार पहुंचे मजदूरों को सिर्फ सूखा भात, नमक और मिर्च देकर खानापूर्ति की जा रही है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी

पटना: प्रवासियों का बिहार आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. बिहार वापस आने पर प्रवासियों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. कई केंद्रों से कुव्यवस्था की खबरें सामने आ रही है. इसी क्रम में प्रवासियों के साथ हो रहे व्यवहार को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है.

'प्रवासियों को नहीं मिल रहा भोजन'
नेता प्रतिपक्ष ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि नीतीश सरकार भूखे प्रवासियों को भोजन भी नहीं करा पा रही है. यह अत्यंत शर्मिंदगी की बात है. जारी वीडियो में राजद नेता ने कहा कि बेंगलुरु से चलकर बिहार पहुंचे मजदूरों को सिर्फ सूखा भात, नमक और मिर्च देकर खानापूर्ति की जा रही है.

'मजदूरों के प्रति सरकार का व्यवहार पशुवत'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य सरकार का मजदूरों के प्रति ऐसा पशुवत बर्ताव देखकर मन व्यथित और दुःखी है. इससे शर्मनाक क्या हो सकता है. जब सरकार अपने लोगों को एक वक्त का खाना भी ठीक से नहीं खिला सकती. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या गरीबों का आत्मसम्मान नहीं होता. उन्होंने कहा कि यह इन श्रमवीरों के आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ क्रूर मजाक है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उन्होंने सीएम नीतीश पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम अपने अमीर और सम्पन्न लोगों के लिए मेज पर दस्तरखवान बिछाते हैं. उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि इन गरीबों को जमीन पर खिलाते हो. इस सरकार को गरीब और जनसरोकार से कोई मतलब ही नहीं रह गया है.

पटना: प्रवासियों का बिहार आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. बिहार वापस आने पर प्रवासियों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. कई केंद्रों से कुव्यवस्था की खबरें सामने आ रही है. इसी क्रम में प्रवासियों के साथ हो रहे व्यवहार को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है.

'प्रवासियों को नहीं मिल रहा भोजन'
नेता प्रतिपक्ष ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि नीतीश सरकार भूखे प्रवासियों को भोजन भी नहीं करा पा रही है. यह अत्यंत शर्मिंदगी की बात है. जारी वीडियो में राजद नेता ने कहा कि बेंगलुरु से चलकर बिहार पहुंचे मजदूरों को सिर्फ सूखा भात, नमक और मिर्च देकर खानापूर्ति की जा रही है.

'मजदूरों के प्रति सरकार का व्यवहार पशुवत'
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य सरकार का मजदूरों के प्रति ऐसा पशुवत बर्ताव देखकर मन व्यथित और दुःखी है. इससे शर्मनाक क्या हो सकता है. जब सरकार अपने लोगों को एक वक्त का खाना भी ठीक से नहीं खिला सकती. उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या गरीबों का आत्मसम्मान नहीं होता. उन्होंने कहा कि यह इन श्रमवीरों के आत्मसम्मान और स्वाभिमान के साथ क्रूर मजाक है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

उन्होंने सीएम नीतीश पर आरोप लगाते हुए कहा कि सीएम अपने अमीर और सम्पन्न लोगों के लिए मेज पर दस्तरखवान बिछाते हैं. उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि इन गरीबों को जमीन पर खिलाते हो. इस सरकार को गरीब और जनसरोकार से कोई मतलब ही नहीं रह गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.