पटना: बिहार में नई सरकार बनने के साथ ही विपक्ष हमलावर है. विपक्ष सरकार पर किसी भी मामले में निशाना साधने से नहीं चुक रहा. अपराध हो या मंत्री पर लगे आरोप, सभी मामले में विपक्ष द्वारा आरोप लगाने का दौर जारी है. वहीं, हम ने सरकार का बचाव किया है. हम के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि चिराग पासवान और तेजस्वी यादव बेमतलब की बयानबाजी कर रहे हैं.
लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा है कि नई सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी. इस पर विजय यादव ने तंज कसा है. उन्होंने कहा "चिराग पासवान का जनता ने चुनाव में क्या हाल किया ये उन्हें याद नहीं है. आजकल वह तेजस्वी के सुर में सुर मिलाकर बात कर रहे हैं. जनता जानती है कि आखिर उनकी मंशा क्या थी? इसीलिए जनता ने जवाब दे दिया है."
बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी
विजय ने बिहार में बढ़ रहे अपराध पर चिंता जताई. उन्होंने आरोप लगाया कि कहीं ना कहीं यह विपक्ष की साजिश है. विजय ने कहा कि जिस तरह पटना के चिरैयाटांड़ में एक महिला की हत्या की गई और चार थानों के विवाद में पुलिस ने देर से रिपोर्ट लिखा. निश्चित तौर पर यह प्रशासनिक लापरवाही है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया कि ऐसे पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाए. विजय ने कहा कि राज्य में सुशासन की सरकार है. अपराध करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे.
"चिराग पासवान पूरी तरह असफल हो गए हैं. बिहार में उनका कोई अस्तित्व नहीं रहा. उनका कोई जनाधार नहीं है. 143 सीट पर चुनाव लड़े और एक सीट पर सिमट कर रह गए. वह एनडीए गठबंधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के चेहरा पर चुनाव जीतते आए थे. आज अगर लोकसभा का चुनाव हो जाए तो इनका खाता तक नहीं खुलेगा."- विजय यादव, प्रवक्ता, हम