पटना: तेजस्वी यादव ने सिद्धू के विवादित बयान पर कहा कि हमने कभी नहीं धर्म के नाम पर वोट मांगा है. हम काम के आधार पर वोट मांगते हैं. उन्होंने कहा कि जिन्होंने धर्म के नाम पर वोट मांगा वोट मांगा है. उनसे इसका जवाब पूछिए.
पटना एयरपोर्ट पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार से लौटने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू के विवादित बयान पर कहा कि हम लोग तो मुद्दे के आधार पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा तेजस्वी यादव रोजगार पर वोट मांग रहा है, हम 2 करोड़ रोजगार पर वोट मांग रहे हैं, किसान की आय दोगुनी करने पर वोट मांग रहे हैं, बिहार को स्पेशल पैकेज देने के नाम पर वोट मांग रहे हैं.
हम सिर्फ मुद्दों पर बात करते हैं-तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि आप लोग कोई धर्म पर वोट मांग रहा है उसका क्यों दिखा रहे हैं. हमने तो धर्म के आधार पर वोट नहीं मांगा है और हम तो काम के आधार पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग इस तरह का बयान दे रहे हैं उनसे पूछिए. इसके लिए चुनाव आयोग है और चुनाव आयोग इसको देखेगा. हम सिर्फ मुद्दों पर बात करते हैं.
सविंधान के साथ हो रहा है छेडछाड़
छपरा में तेजस्वी यादव ने राजग सरकार पर हमला करते हए कहा की यह सरकार सविंधान विरोधी सरकार है. तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन मे आगे कहा आज स्थिति यह है कि रांची जेल मे बंद लालु यादव से उनको मिलने की इजाजत नहीं दी गयी. इसके साथ ही नितीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा की पलटू चचा राज्य मे शराब बंद कर दिये हैं लेकिन खुले आम ज्यादा दाम पर शराब मिल रही है.
मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा को किया संबोधित
मुजफ्फरपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार पर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि चौकीदार सावधान हो जाए नहीं तो बिहार की जनता थानेदार है. वैशाली लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी रघुवंश प्रसाद सिंह व मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी राजभूषण चौधरी निषाद के पक्ष में वोट करने के लिए तेजस्वी ने चुनावी सभा को संबोधित किया.
मोदी और नीतीश कुमार पर बोला हमला
इस दौरान तेजस्वी ने मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वे चौकीदार हैं तो बिहार की जनता थानेदार है. समय पर जनता एक एक हिसाब चौकीदार से लेगी. वहीं नरेंद्र मोदी व नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जान बूझ कर लालू प्रसाद यादव को प्रताड़ित किया जा रहा है. लालू प्रसाद यादव से मुझे मिलने तक नहीं दिया जा रहा है. जनता इसका हिसाब इन लोगों से लेगी.