ETV Bharat / state

डील पक्की! बहुत जल्द पर्दे पर दिखेगा लालू यादव का जलवा, बॉलीवुड निर्देशक सुधीर मिश्रा बनाएंगे फिल्म.. - Bihar Politics

Lalu Yadav Film: राजद सुप्रीमो लालू यादव का जलवा बहुत जल्द ही पर्दे पर दिखाई देगा. लालू यादव पर फिल्म बनाने का काम शुरू हो गया है. जल्द ही इसका प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा है. पढ़ें पूरी खबर.

राजद सुप्रीमो लालू यादव पर बनेगी फिल्म
राजद सुप्रीमो लालू यादव पर बनेगी फिल्म
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2023, 8:27 PM IST

Updated : Dec 24, 2023, 8:51 PM IST

पटनाः अपनी बेबाक बात और राजनीति से पहचान बनाने वाले राजद सुप्रीमो लालू यादव का जलवा अप बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा. इसकी शुरुआत हो चुकी है. कुछ दिनों पहले चर्चा थी कि बिहार के बेतिया निवासी और मशहूर फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा लालू प्रसाद यादव पर फिल्म बनाने वाले हैं, लेकिन इस बीच फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा ने भी तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. दरअसल, प्रकाश झा ने 20 दिसंबर को इस फिल्म को लेकर इंकार कर दिया था.

तेजस्वी यादव से मिले सुधीर मिश्राः शनिवार 23 दिसंबर को पटना में फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा ने बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस दौरान तेजस्वी यादव के आवास पर दोनों के बीच घंटो बातचीत हुई. चर्चा है कि सुधीर मिश्रा लालू प्रसाद यादव पर फिल्म बनाने के लिए काम कर रहे हैं, हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

लालू यादव पर बनेगी फिल्मः सुधीर मिश्रा और तेजस्वी यादव की मुलाकात की जानकारी तेजस्वी यादव के ऑफिसियल 'X' एकाउंट पर दी गई है, जिसमें लिखा है कि "फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक श्री सुधीर मिश्रा जी वेब सीरीज व फिल्म शूटिंग के सिलसिले में माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी से मिलने पहुंचे.", इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लालू यादव पर बनने वाली फिल्म को लेकर काम शुरू हो गया है.

  • फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक श्री सुधीर मिश्रा जी वेब सीरीज व फिल्म शूटिंग के सिलसिले में मा उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी से मिलने पहुँचे।#बिहार सरकार फिल्म प्रोडक्शन से संबंधित गतिविधियां, फिल्मों की शूटिंग के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयासरत है।#Bihar pic.twitter.com/8gyS55XJNl

    — Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) December 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2024 की तैयारी में जुटे हैं लालू यादवः बता दें कि हाल में लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया है. अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं और इंडिया गठबंधन के अभियान में शामिल होकर लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटे हैं. जिस समय लालू यादव सिंगापुर से बिहार लौटे, उसी समय फिल्म बनाने की चर्चा हुई थी. इसमें बिहार के निर्देशक प्रकाश झा का नाम सामने आया था, लेकिन अब चर्चा है कि सुधीर मिश्रा इस फिल्म को बनाएंगे.

2025 से पहले होगी रिलीजः लालू प्रसाद यादव पर बनने वाली फिल्म को लेकर पिछले कई महीनों से काम चल रहा है. चर्चा है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले फिल्म को रिलीज किया जाएगा, हालांकि इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि बहुत जल्द ही प्रोडक्शन और शूटिंग का काम शुरू होने वाला है. लालू यादव को चाहने वाले काफी बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

लालू प्रसाद यादव का कैरियरः बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया गांव निवासी लालू यादव का जन्म 11 जून 1948 को हुई थी. देश आजाद होने के एक साल बाद लालू यादव का जन्म हुआ था. पटना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. लालू यादव ने कॉलेज में कलर्क का काम करते थे. यहीं से संघर्ष का दौर शुरू हुआ. दलितों और शोषितों के लिए आवाज उठाते रहे. 1997 में अपनी पार्टी राजद का गठन किया. लालू यादव केंद्र में रेल मंत्री के साथ साथ बिहार में दो बार सीएम रह चुके हैं. चारा घोटाला में जेल जाने के बाद से राजनीति कैरयिर में मोड़ आ गया.

यह भी पढ़ेंः

'पीएम नरेंद्र मोदी' का नया पोस्टर लॉन्च, 24 मई को रिलीज होगी फिल्म

Maadi Song Out: पीएम मोदी ने 'गरबा' गीत के साथ की नवरात्रि की शुरुआत, 'Garbo' के बाद 'माडी' सॉन्ग आउट

Bhojpuri Song on PM Modi : पीएम मोदी पर बना भोजपुरी गाना 'नथिया झकास', मिल रहे ताबड़तोड़ व्यूज

पटनाः अपनी बेबाक बात और राजनीति से पहचान बनाने वाले राजद सुप्रीमो लालू यादव का जलवा अप बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा. इसकी शुरुआत हो चुकी है. कुछ दिनों पहले चर्चा थी कि बिहार के बेतिया निवासी और मशहूर फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा लालू प्रसाद यादव पर फिल्म बनाने वाले हैं, लेकिन इस बीच फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा ने भी तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. दरअसल, प्रकाश झा ने 20 दिसंबर को इस फिल्म को लेकर इंकार कर दिया था.

तेजस्वी यादव से मिले सुधीर मिश्राः शनिवार 23 दिसंबर को पटना में फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा ने बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस दौरान तेजस्वी यादव के आवास पर दोनों के बीच घंटो बातचीत हुई. चर्चा है कि सुधीर मिश्रा लालू प्रसाद यादव पर फिल्म बनाने के लिए काम कर रहे हैं, हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

लालू यादव पर बनेगी फिल्मः सुधीर मिश्रा और तेजस्वी यादव की मुलाकात की जानकारी तेजस्वी यादव के ऑफिसियल 'X' एकाउंट पर दी गई है, जिसमें लिखा है कि "फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक श्री सुधीर मिश्रा जी वेब सीरीज व फिल्म शूटिंग के सिलसिले में माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी से मिलने पहुंचे.", इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लालू यादव पर बनने वाली फिल्म को लेकर काम शुरू हो गया है.

  • फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक श्री सुधीर मिश्रा जी वेब सीरीज व फिल्म शूटिंग के सिलसिले में मा उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी से मिलने पहुँचे।#बिहार सरकार फिल्म प्रोडक्शन से संबंधित गतिविधियां, फिल्मों की शूटिंग के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयासरत है।#Bihar pic.twitter.com/8gyS55XJNl

    — Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) December 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

2024 की तैयारी में जुटे हैं लालू यादवः बता दें कि हाल में लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया है. अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं और इंडिया गठबंधन के अभियान में शामिल होकर लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटे हैं. जिस समय लालू यादव सिंगापुर से बिहार लौटे, उसी समय फिल्म बनाने की चर्चा हुई थी. इसमें बिहार के निर्देशक प्रकाश झा का नाम सामने आया था, लेकिन अब चर्चा है कि सुधीर मिश्रा इस फिल्म को बनाएंगे.

2025 से पहले होगी रिलीजः लालू प्रसाद यादव पर बनने वाली फिल्म को लेकर पिछले कई महीनों से काम चल रहा है. चर्चा है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले फिल्म को रिलीज किया जाएगा, हालांकि इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि बहुत जल्द ही प्रोडक्शन और शूटिंग का काम शुरू होने वाला है. लालू यादव को चाहने वाले काफी बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX

लालू प्रसाद यादव का कैरियरः बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया गांव निवासी लालू यादव का जन्म 11 जून 1948 को हुई थी. देश आजाद होने के एक साल बाद लालू यादव का जन्म हुआ था. पटना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. लालू यादव ने कॉलेज में कलर्क का काम करते थे. यहीं से संघर्ष का दौर शुरू हुआ. दलितों और शोषितों के लिए आवाज उठाते रहे. 1997 में अपनी पार्टी राजद का गठन किया. लालू यादव केंद्र में रेल मंत्री के साथ साथ बिहार में दो बार सीएम रह चुके हैं. चारा घोटाला में जेल जाने के बाद से राजनीति कैरयिर में मोड़ आ गया.

यह भी पढ़ेंः

'पीएम नरेंद्र मोदी' का नया पोस्टर लॉन्च, 24 मई को रिलीज होगी फिल्म

Maadi Song Out: पीएम मोदी ने 'गरबा' गीत के साथ की नवरात्रि की शुरुआत, 'Garbo' के बाद 'माडी' सॉन्ग आउट

Bhojpuri Song on PM Modi : पीएम मोदी पर बना भोजपुरी गाना 'नथिया झकास', मिल रहे ताबड़तोड़ व्यूज

Last Updated : Dec 24, 2023, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.