पटनाः अपनी बेबाक बात और राजनीति से पहचान बनाने वाले राजद सुप्रीमो लालू यादव का जलवा अप बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा. इसकी शुरुआत हो चुकी है. कुछ दिनों पहले चर्चा थी कि बिहार के बेतिया निवासी और मशहूर फिल्म डायरेक्टर प्रकाश झा लालू प्रसाद यादव पर फिल्म बनाने वाले हैं, लेकिन इस बीच फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा ने भी तेजस्वी यादव से मुलाकात की है. दरअसल, प्रकाश झा ने 20 दिसंबर को इस फिल्म को लेकर इंकार कर दिया था.
तेजस्वी यादव से मिले सुधीर मिश्राः शनिवार 23 दिसंबर को पटना में फिल्म निर्देशक सुधीर मिश्रा ने बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इस दौरान तेजस्वी यादव के आवास पर दोनों के बीच घंटो बातचीत हुई. चर्चा है कि सुधीर मिश्रा लालू प्रसाद यादव पर फिल्म बनाने के लिए काम कर रहे हैं, हालांकि इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
लालू यादव पर बनेगी फिल्मः सुधीर मिश्रा और तेजस्वी यादव की मुलाकात की जानकारी तेजस्वी यादव के ऑफिसियल 'X' एकाउंट पर दी गई है, जिसमें लिखा है कि "फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक श्री सुधीर मिश्रा जी वेब सीरीज व फिल्म शूटिंग के सिलसिले में माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी से मिलने पहुंचे.", इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लालू यादव पर बनने वाली फिल्म को लेकर काम शुरू हो गया है.
-
फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक श्री सुधीर मिश्रा जी वेब सीरीज व फिल्म शूटिंग के सिलसिले में मा उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी से मिलने पहुँचे।#बिहार सरकार फिल्म प्रोडक्शन से संबंधित गतिविधियां, फिल्मों की शूटिंग के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयासरत है।#Bihar pic.twitter.com/8gyS55XJNl
— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) December 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक श्री सुधीर मिश्रा जी वेब सीरीज व फिल्म शूटिंग के सिलसिले में मा उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी से मिलने पहुँचे।#बिहार सरकार फिल्म प्रोडक्शन से संबंधित गतिविधियां, फिल्मों की शूटिंग के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयासरत है।#Bihar pic.twitter.com/8gyS55XJNl
— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) December 24, 2023फिल्म निर्देशक और पटकथा लेखक श्री सुधीर मिश्रा जी वेब सीरीज व फिल्म शूटिंग के सिलसिले में मा उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी से मिलने पहुँचे।#बिहार सरकार फिल्म प्रोडक्शन से संबंधित गतिविधियां, फिल्मों की शूटिंग के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयासरत है।#Bihar pic.twitter.com/8gyS55XJNl
— Office of Tejashwi Yadav (@TejashwiOffice) December 24, 2023
2024 की तैयारी में जुटे हैं लालू यादवः बता दें कि हाल में लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट किया गया है. अब वे पूरी तरह से स्वस्थ हैं और इंडिया गठबंधन के अभियान में शामिल होकर लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटे हैं. जिस समय लालू यादव सिंगापुर से बिहार लौटे, उसी समय फिल्म बनाने की चर्चा हुई थी. इसमें बिहार के निर्देशक प्रकाश झा का नाम सामने आया था, लेकिन अब चर्चा है कि सुधीर मिश्रा इस फिल्म को बनाएंगे.
2025 से पहले होगी रिलीजः लालू प्रसाद यादव पर बनने वाली फिल्म को लेकर पिछले कई महीनों से काम चल रहा है. चर्चा है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले फिल्म को रिलीज किया जाएगा, हालांकि इसकी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. हालांकि बहुत जल्द ही प्रोडक्शन और शूटिंग का काम शुरू होने वाला है. लालू यादव को चाहने वाले काफी बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.
लालू प्रसाद यादव का कैरियरः बिहार के गोपालगंज जिले के फुलवरिया गांव निवासी लालू यादव का जन्म 11 जून 1948 को हुई थी. देश आजाद होने के एक साल बाद लालू यादव का जन्म हुआ था. पटना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की. लालू यादव ने कॉलेज में कलर्क का काम करते थे. यहीं से संघर्ष का दौर शुरू हुआ. दलितों और शोषितों के लिए आवाज उठाते रहे. 1997 में अपनी पार्टी राजद का गठन किया. लालू यादव केंद्र में रेल मंत्री के साथ साथ बिहार में दो बार सीएम रह चुके हैं. चारा घोटाला में जेल जाने के बाद से राजनीति कैरयिर में मोड़ आ गया.
यह भी पढ़ेंः
'पीएम नरेंद्र मोदी' का नया पोस्टर लॉन्च, 24 मई को रिलीज होगी फिल्म
Bhojpuri Song on PM Modi : पीएम मोदी पर बना भोजपुरी गाना 'नथिया झकास', मिल रहे ताबड़तोड़ व्यूज