ETV Bharat / state

RJD के स्थापना दिवस पर साइकिल चलाते हुए प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे तेजस्वी - राष्ट्रीय जनता दल स्थापना दिवस

प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल स्थापना दिवस पर राज्यव्यापी साइकिल जुलूस निकाला जाएगा. नेता प्रतिपक्ष पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में साइकिल जुलूस का पटना में खुद से नेतृत्व करेंगे.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 9:29 PM IST

पटना: 5 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल का 24 वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर राजद के प्रदेश कार्यालय में समारोह का आयोजन होगा. जिसका उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेगें. स्थापना दिवस पर तेजस्वी साइकिल चलाते हुए अपने घर से पार्टी कार्यालय तक पहुंचेंगे.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध
इस मामले पर तेजस्वी यादव ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल स्थापना दिवस पर राज्यव्यापी साइकिल जुलूस निकाला जाएगा. पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में साइकिल जुलूस निकाला जाएगा. पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता भी 5 किमी तक साइकिल चला कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे.

राजद कार्यालय पटना
राजद कार्यालय पटना

बता दें कि राजद आयोजित होने वाली राज्यव्यापी साइकिल जुलूस की तैयारी जोर-शोर से कर रही है. रैली के तैयारियों का जायजा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने पार्टी के वरीय नेताओं के साथ किया.

पूरे बिहार में निकाली जाएगी रैली
वहीं, चितरंजन गगन ने कहा कि पांच जुलाई को सभी जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, राज्य के सभी पंचायत, गांव, टोला और वार्ड में राजद कार्यकर्ता साइकिल जुलूस निकालकर राज्य की बदहाल विधि व्यवस्था, किसानों की परेशानी, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत, बढ़ती बेरोजगारी, आर्थिक बदहाली, कोरोना महामारी के प्रति सरकारी लापरवाही और सभी क्षेत्रों में सरकार की विफलता के खिलाफ अपना विरोध प्रकट करेंगे. लालू यादव की अनुपस्थिति में पार्टी की बागडोर तेजस्वी यादव बखूबी संभाल रहे हैं. उनके नेतृत्व में ही विरोध-कार्यक्रम आयोजित की जाएगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

5 जुलाई 1997 को हुई थी राजद की स्थापना
गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना लालू प्रसाद यादव ने 5 जुलाई 1997 को की थी. तब से हर साल पार्टी पांच जुलाई को पटना स्थित राजद कार्यालय में स्थापना दिवास मनाते आ रही है. रविवार को दिन के 11 बजे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने आवास से साइकिल चलाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे.

पटना: 5 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल का 24 वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर राजद के प्रदेश कार्यालय में समारोह का आयोजन होगा. जिसका उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेगें. स्थापना दिवस पर तेजस्वी साइकिल चलाते हुए अपने घर से पार्टी कार्यालय तक पहुंचेंगे.

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध
इस मामले पर तेजस्वी यादव ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल स्थापना दिवस पर राज्यव्यापी साइकिल जुलूस निकाला जाएगा. पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में साइकिल जुलूस निकाला जाएगा. पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता भी 5 किमी तक साइकिल चला कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे.

राजद कार्यालय पटना
राजद कार्यालय पटना

बता दें कि राजद आयोजित होने वाली राज्यव्यापी साइकिल जुलूस की तैयारी जोर-शोर से कर रही है. रैली के तैयारियों का जायजा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने पार्टी के वरीय नेताओं के साथ किया.

पूरे बिहार में निकाली जाएगी रैली
वहीं, चितरंजन गगन ने कहा कि पांच जुलाई को सभी जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, राज्य के सभी पंचायत, गांव, टोला और वार्ड में राजद कार्यकर्ता साइकिल जुलूस निकालकर राज्य की बदहाल विधि व्यवस्था, किसानों की परेशानी, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत, बढ़ती बेरोजगारी, आर्थिक बदहाली, कोरोना महामारी के प्रति सरकारी लापरवाही और सभी क्षेत्रों में सरकार की विफलता के खिलाफ अपना विरोध प्रकट करेंगे. लालू यादव की अनुपस्थिति में पार्टी की बागडोर तेजस्वी यादव बखूबी संभाल रहे हैं. उनके नेतृत्व में ही विरोध-कार्यक्रम आयोजित की जाएगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

5 जुलाई 1997 को हुई थी राजद की स्थापना
गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल की स्थापना लालू प्रसाद यादव ने 5 जुलाई 1997 को की थी. तब से हर साल पार्टी पांच जुलाई को पटना स्थित राजद कार्यालय में स्थापना दिवास मनाते आ रही है. रविवार को दिन के 11 बजे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने आवास से साइकिल चलाते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.