पटना: देश भर में विपक्षी एकजुटता को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव प्रयासरत हैं. इसको लेकर ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव केरल के दौरे पर गए थे. उनके साथ राजद के सांसद मनोज झा भी केरल दौरा पर थे. केरल दौरा के दौरान तेजस्वी यादव केरल के मुख्यमंत्री के साथ तिरुवंतपुरम में कई कार्यक्रम में भी शामिल हुए हैं.
पढ़ें- Opposition Unity : 'विपक्षी एकता की कोशिश भानुमती के कुनबे के समान, बनने के पहले ही ढह जाता है'
केरल के मुख्यमंत्री को तेजस्वी ने दिया न्योता: केरल में बाम लोकतांत्रिक दल की सरकार है और विपक्षी पार्टी को एकजुट करने के मुहिम में उनका साथ जरूरी मानते हुए तेजस्वी ने उनसे मुलाकात की है. सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार केरल के मुख्यमंत्री को भी 12 जून को पटना के हो रहे विपक्षी दल के नेताओ की बैठक में भाग लेने का न्योता दिया गया है. मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी पार्टी को एक मंच पर लाने की जो मुहिम है उसके लिए तेजस्वी यादव भी अपने पार्टी के तरफ से जोर लगा रहे हैं.
नीतीश की मुहिम को लालू का साथ: इससे पहले भी जब ममता बनर्जी से नीतीश और तेजस्वी की मुलाकात हुई थी तब कहा जा रहा था कि लालू यादव ने ही इस मुद्दे पर ममता से मुलाकात की पहल की थी. लालू यादव पटना में हैं और देखा जा रहा है की वो भी लगातार विपक्षी पार्टी के नेताओं से अपने स्तर से बात कर रहे हैं. उन्हें एक मंच पर लाने की कोशिश कर रहे हैं. अब देखना होगा कि तेजस्वी की केरल दौरा का कितना फायदा देश भर में बन रहे विपक्षी पार्टी की एकजुटता को मिलता है.