पटनाः बिहार की राजधानी पटना में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली सजा पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते (Tejashwi Yadav targeted PM Modi) हुए कहा कि मोदी जी पूरी तरह से नर्वस हो गए हैं. यही कारण है कि वह विपक्षी नेताओं पर इस तरह की कार्रवाई करवा रहे हैं. उनका आत्मविश्वास ही खत्म हो गया है. मोदी जी 2024 के जेनरल इलेक्शन को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं हैं.
ये भी पढ़ेंः Patna News: सड़कों पर उतरे कांग्रेस कार्यकर्ता, अदानी मामले में JPC गठन की मांग
विपक्ष को मिलकर मजबूती से लड़ने की जरूरतः तेजस्वी यादव ने कहा कि लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. पूरे विपक्ष को मजबूती के साथ लड़ाई लड़ने की जरूरत है. राहुल गांधी को मिली सजा पर उन्होंने कहा कि 'यह एक्शन यह भी दिखाता है कि मोदी जी इज नर्वस.. ही इज नाट कॉन्फिडेंट अबाउट 2024 जेनरल इलेक्शन, इसलिए इस तरह की कार्रवाई सभी विपक्षी नेताओं पर की जा रही है'. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले अखिलेश यादव जी ने भी कुछ कहा था, सभी लोगों का हमने बयान देखा. आज तक देश में ऐसा नहीं हुआ था.
"यह एक्शन यह भी दिखाता है कि मोदी जी इज नर्वस.. ही इज नाट कॉन्फिडेंट अबाउट 2024 जेनरल इलेक्शन, इसलिए इस तरह की कार्रवाई सभी विपक्षी नेताओं पर की जा रही है. कुछ दिन और अगर यह रह लेंगे तो देश में संविधान, लोकतंत्र सब खत्म कर देंगे" - तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री
मोदी जी दोबारा आएंगे तो नोट पर अपनी तस्वीर छापेंगे: तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि अगर मोदी जी कुछ दिन और रह लेंगे तो देश में संविधान, लोकतंत्र सब खत्म कर देंगे. वह गांधी जी के विचार को खत्म करना चाहते है. आंबेडकर के विचार को खत्म करना चाहते हैं. सबकुछ देश से खत्म कर देना चाहते है. नोटबंदी लाया गया तो क्या हुआ सब लोग जानते हैं. नोटबंदी कितना बड़ा स्कैम था. अब अगर ये दोबारा आएंगे तो गांधी जी के बदले नोट पर इनकी तस्वीर छपेगी. आज शहादत दिवस है. हमलोगों ने भी भगत सिंह की प्रतिमा पर फूल चढ़ाया. लेकिन इस तरह का अगर काम हो रहा है तो लोगों को डरने की जरूरत नहीं लड़ने की जरूरत है.