पटनाः देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमत में हो रही वृद्धि के विरोध और किसानों के समर्थन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने आवास से ट्रैक्टर पर सवार हो कर विधानसभा पहुंचे. ट्रैक्टर मार्च के दौरान उनके साथ आरजेडी के कई विधायक भी शामिल थे.
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार सभी लोग गरीब जनता किसान को ठग रहे हैं. आज हमारा यह एक सिंबॉलिक प्रदर्शन है. आगे भी बढ़ती महंगाई के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ेंः 'बजट सरकार के लिए चुनौती, विकास के लिए करनी होगी विशेष व्यवस्था'
तेजस्वी यादव ने किया ट्रैक्टर मार्च
बिहार विधानसभा बजट सत्र का आज दूसरा दिन है. बिहार में आज बजट पेश होगा उससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव देश और राज्य में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के साथ बढ़ती महंगाई को लेकर अपने आवास से विधानसभा तक ट्रैक्टर मार्च निकाला.
इस दौरान तेजस्वी यादव के साथ उनके पार्टी के कई विधायक भी मौजूद रहे. मीडिया से मुखातिब होकर नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.
'देश और राज्य में पेट्रोल डीजल का दाम अंधाधुन बढ़ता जा रहा है. जिससे महंगाई काफी चरम पर बढ़ गई है. जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं, इससे साफ जाहिर होता है कि यह सरकार गरीब विरोधी है'- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी यादव ने कहा- मौजूदा सरकार में किसानों पर हमला किया जा रहा है. कृषि कानून को लेकर कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो तीन कृषि कानून पास किया गया है. वो कानून देश की जनता पर थोपा जा रहा है. किसान कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन केंद्र सरकार उनसे बात करने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ेंः बिहार बजट से नहीं है कोई खासा उम्मीद- मनोज मंजिल
नीतीश कुमार पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में जब से बाजार समिति समाप्त हुई है. तब से बिहार के किसानों की हालत खराब होती जा रही है. किसान अपना अनाज खेतों से तो उगाते हैं, लेकिन मंडी के अभाव की वजह से वह अपना अनाज बेच नहीं पाते हैं. जिसको लेकर हम लोगों का यह सिंबॉलिक प्रदर्शन है. आगे हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
विधानसभा के मुख्य गेट पर रोका गया ट्रैक्टर
बता दें कि तेजस्वी यादव ट्रैक्टर मार्च के दौरान जब विधानसभा के मुख्य गेट पर पहुंचे तो यहां पर सुरक्षा का हवाला देते हुए सुरक्षाकर्मियों ने उनके ट्रैक्टर को अंदर आने नहीं दिया. तेजस्वी यादव और सुरक्षाकर्मियों के बीच काफी देर तक नोंकझोंक होती रही. बाद में तेजस्वी यादव मुख्य गेट से विधानसभा परिषद में पैदल ही पहुंचे.