पटनाः नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मानसून सत्र के पांचवें दिन विधानसभा पहुंचे. लंबे इंतजार के बाद तेजस्वी यादव सदन में पहुंचे और कुछ देर बाद ही बाहर निकल गए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. मीडिया के लोग इंतजार करते रह गए.
नेताओं के साथ की बैठक
तेजस्वी यादव लंबे इंतजार के बाद पांचवें दिन आज सदन की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे. जब तेजस्वी सदन में पहुंचे तो उस समय प्रश्नकाल चल रहा था. कुछ देर बाद ही आरजेडी विधायकों के हंगामे के कारण ही शून्यकाल में विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने सदन को भोजन अवकाश तक स्थगित कर दिया. सदन स्थगित होने के बाद तेजस्वी यादव अपने चैंबर में दल के नेताओं के साथ कुछ देर के लिए बैठक की और फिर विधानसभा से रवाना हो गये. लेकिन मीडिया के लोगों से कोई बातचीत नहीं की.
बेसब्री से था इंतजार
मालूम हो कि मानसून सत्र में नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव का बहुत ही बेसब्री से इंतजार हो रहा था. आरजेडी नेताओं के लिए सत्ता पक्ष के हमले का तेजस्वी को लेकर जवाब देना मुश्किल हो रहा था. मीडिया के सवालों का भी वे लोग टालमटोल जवाब दे रहे थे. आरजेडी के लोग बार-बार यही कह रहे थे कि तेजस्वी बीमार हैं. स्वस्थ होंगे तो जरूर आएंगे.
तेजस्वी पर उठे कई सवाल
पटना पहुंचने के बाद भी सदन में नहीं आने पर तेजस्वी पर कई सवाल खड़े हो रहे थे. मानसून सत्र में 4 दिन सदन की कार्यवाही में भाग नहीं लिया, सुशील मोदी ने भी कहा था कि मेरे 25 साल के राजनीतिक जीवन में पहली बार ऐसा हो रहा है कि बिहार बजट पर चर्चा हो रही है और नेता विरोधी दल सदन में मौजूद नहीं हैं.
नहीं की मीडिया से बात
तेजस्वी यादव चुनाव के बाद ही बिहार से बाहर थे और सत्र जिस दिन शुरू हुआ उसी दिन पटना पहुंचे थे और यह कयास लगाए जा रहे थे कि मानसून सत्र की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचेंगे. लेकिन विधानसभा पहुंचने में उन्हें 5 दिन लग गया. सदन में कुछ देर रहने के बाद ना तो सदन में कुछ बोले और ना ही बाहर मीडिया से कोई बातचीत की.