ETV Bharat / state

'रोहिणी आचार्य.. मेरी प्यारी बहन का आत्मविश्वास अलौकिक, अपूर्व और अद्भुत है' - केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को उनकी बेटी रोहणी आचार्य ने अपनी किडनी डोनेट कर नया जीवनदान दिया है. रोहणी आचार्य की तारीफ अपने-अपने तो विरोधी भी कर रहे हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी अपनी बहन के इस साहस और प्यार को सलाम किया है.

तेजस्वी यादव ने की अपनी बहन की तारीफ
तेजस्वी यादव ने की अपनी बहन की तारीफ
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 6:49 PM IST

Updated : Dec 6, 2022, 8:45 PM IST

पटना: आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव का सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट (Lalu Yadav Kidney Transplant) कर लिया गया है. उनकी बेटी रोहणी आचार्य ने अपनी किडनी डोनेट की है. रोहणी के साहसपूर्ण निर्णय का हर कोई तारीफ कर रहा है. विरोधी भी रोहणी की तारीफ करने में पीछे नहीं है. इसी बीच उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने ट्वीट कर अपनी बहन रोहणी को खूब तारीफ की. उन्होंने लिखा है कि ऑपरेशन के बाद मेरी प्यारी बहन का आत्मविश्वास अलौकिक, अपूर्व और अद्भुत है.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन के बाद पहली बार बोले लालू- 'आप लोगों ने दुआ किया, अच्छा Feel कर रहे हैं'

"वह अवर्णनीय और अविस्मरणीय है": तेजस्वी ने आगे लिखा कि मेरी प्यारी बहन रोहिणी आचार्य ने अटूट प्रेम, असीम त्याग, अदम्य साहस, अद्वितीय समर्पण और रिसते रिश्तों के वर्तमान दौर में अकल्पनीय पारिवारिक मूल्यों की जो अनूठी मिसाल कायम की है. वह अवर्णनीय और अविस्मरणीय है. इससे पहले कई विरोध नेताओं ने भी रोहणी आचार्य की खूब तारीफ की है.

यह भी पढ़ें: सिंगापुर में लालू का सफल किडनी ट्रांसप्लांट, बेटी रोहिणी ने डोनेट की अपनी एक किडनी

दीपा मांझी रोहणी से हुईं प्रभावित: इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी ने भी लालू यादव की बेटी रोहणी आचार्य के तारीफ की. जबकि दोनों के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ी रहती है. एक-दूसरे पर तीखी टिप्पणी करने से पीछे नहीं हटते थे. आज वही दीपा मांझी यह कहकर सभी कौ चौंका दिया कि वह अब कभी रोहणी पर टिप्पणी नहीं करेंगी. दरअसल लालू को अपनी एक किडनी दान करने वालीं रोहिणी के इस कदम से दीपा मांझी काफी प्रभावित हुई हैं.

ये भी पढ़ें: 'बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी.. आप उदाहरण होंगी आने वाली पीढ़ियों के लिए', गिरिराज ने की तारीफ

विरोध भी कर रहे रोहणी की प्रशंसा: रोहिणी आचार्य के किडनी डोनेट करने पर उनकी चारों तरफ खूब प्रशंसा हो रही है. सत्ता पक्ष ही नहीं धुर विरोधी भी उनके इस कदम की प्रशंसा कर रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने भी रोहिणी आचार्य की तारीफ की है. गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी" गर्व है आप पर... आप उदाहरण होंगी आने वाले पीढ़ियों के लिए. ' बता दें कि लालू के किडनी ट्रांसप्लांट के दिन सोमवार को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हवन और जलाभिषेक का भी आयोजन किया गया था.

पटना: आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव का सफलतापूर्वक किडनी ट्रांसप्लांट (Lalu Yadav Kidney Transplant) कर लिया गया है. उनकी बेटी रोहणी आचार्य ने अपनी किडनी डोनेट की है. रोहणी के साहसपूर्ण निर्णय का हर कोई तारीफ कर रहा है. विरोधी भी रोहणी की तारीफ करने में पीछे नहीं है. इसी बीच उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने ट्वीट कर अपनी बहन रोहणी को खूब तारीफ की. उन्होंने लिखा है कि ऑपरेशन के बाद मेरी प्यारी बहन का आत्मविश्वास अलौकिक, अपूर्व और अद्भुत है.

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन के बाद पहली बार बोले लालू- 'आप लोगों ने दुआ किया, अच्छा Feel कर रहे हैं'

"वह अवर्णनीय और अविस्मरणीय है": तेजस्वी ने आगे लिखा कि मेरी प्यारी बहन रोहिणी आचार्य ने अटूट प्रेम, असीम त्याग, अदम्य साहस, अद्वितीय समर्पण और रिसते रिश्तों के वर्तमान दौर में अकल्पनीय पारिवारिक मूल्यों की जो अनूठी मिसाल कायम की है. वह अवर्णनीय और अविस्मरणीय है. इससे पहले कई विरोध नेताओं ने भी रोहणी आचार्य की खूब तारीफ की है.

यह भी पढ़ें: सिंगापुर में लालू का सफल किडनी ट्रांसप्लांट, बेटी रोहिणी ने डोनेट की अपनी एक किडनी

दीपा मांझी रोहणी से हुईं प्रभावित: इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी ने भी लालू यादव की बेटी रोहणी आचार्य के तारीफ की. जबकि दोनों के बीच ट्विटर पर जंग छिड़ी रहती है. एक-दूसरे पर तीखी टिप्पणी करने से पीछे नहीं हटते थे. आज वही दीपा मांझी यह कहकर सभी कौ चौंका दिया कि वह अब कभी रोहणी पर टिप्पणी नहीं करेंगी. दरअसल लालू को अपनी एक किडनी दान करने वालीं रोहिणी के इस कदम से दीपा मांझी काफी प्रभावित हुई हैं.

ये भी पढ़ें: 'बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी.. आप उदाहरण होंगी आने वाली पीढ़ियों के लिए', गिरिराज ने की तारीफ

विरोध भी कर रहे रोहणी की प्रशंसा: रोहिणी आचार्य के किडनी डोनेट करने पर उनकी चारों तरफ खूब प्रशंसा हो रही है. सत्ता पक्ष ही नहीं धुर विरोधी भी उनके इस कदम की प्रशंसा कर रहे हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने भी रोहिणी आचार्य की तारीफ की है. गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "बेटी हो तो रोहिणी आचार्य जैसी" गर्व है आप पर... आप उदाहरण होंगी आने वाले पीढ़ियों के लिए. ' बता दें कि लालू के किडनी ट्रांसप्लांट के दिन सोमवार को प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हवन और जलाभिषेक का भी आयोजन किया गया था.

Last Updated : Dec 6, 2022, 8:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.