पटना: पूर्व मंत्री और आरजेडी विधायक अब्दुल गफूर ने मंगलवार को दिल्ली में अंतिम सांस ली. सहरसा जिले के महिषी के आरजेडी विधायक अब्दूल गफूर काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पूर्व मंत्री के निधन पर शोक जाहिर किया.
'राजद परिवार ने मजबूत साथी खो दिया'
पूर्व मंत्री के निधन पर शोक जताते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विधायक डॉ अब्दुल गफूर साहब के असामयिक निधन की खबर से दुःखी हूँ. राजद परिवार ने बेहतरीन इंसान और मजबूत साथी खो दिया है. उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि परिजनों को दुःख सहने की शक्ति और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.
-
पूर्व मंत्री और विधायक डॉ अब्दुल गफूर साहब के असामयिक निधन की खबर से दुःखी हूँ। राजद परिवार ने बेहतरीन इंसान और मजबूत साथी खो दिया है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि परिजनों को दुःख सहने की शक्ति और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।
">पूर्व मंत्री और विधायक डॉ अब्दुल गफूर साहब के असामयिक निधन की खबर से दुःखी हूँ। राजद परिवार ने बेहतरीन इंसान और मजबूत साथी खो दिया है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 28, 2020
उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि परिजनों को दुःख सहने की शक्ति और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।पूर्व मंत्री और विधायक डॉ अब्दुल गफूर साहब के असामयिक निधन की खबर से दुःखी हूँ। राजद परिवार ने बेहतरीन इंसान और मजबूत साथी खो दिया है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 28, 2020
उनका निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि परिजनों को दुःख सहने की शक्ति और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।
लीवर कैंसर से पीड़ित थे आरजेडी विधायक
बता दें कि पूर्व मंत्री और राजद विधायक अब्दुल गफूर ने आज दिल्ली में अंतिम सांस ली. आरजेडी विधायक अब्दूल गफूर काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. अब्दुल गफूर सहरसा के महिषी से विधायक थे. बताया जाता है कि आरजेडी विधायक लीवर कैंसर से पीड़ित थे. दिल्ली में उनका इलाज चल रहा था. हालत में सुधार के बाद वो पटना आ गये थे. लेकिन अचानक उनकी तबीयत बहुत खराब हो गई. उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद उन्हें हाल ही में दिल्ली ले जाया गया था.