पटना: लालू यादव से मिलने के बाद बिहार विधानसभा नेता प्रतिपक्ष तेजवी यादव शुक्रवार को रांची से पटना वापस लौट आए. पटना आते ही तेजस्वी यादव आरजेडी कार्यालय पहुंच गए. जहां आरजेडी नेताओं के साथ उन्होंने अहम बैठक की. इस बैठक में आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित कई नेता मौजूद रहे.
क्या कहते हैं तेजस्वी यादव
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर बड़ा हमला बोला है. हालांकि, अशोक चौधरी की ओर से लगाए गए आरोपों पर वो ज्यादा कुछ नहीं बोले. उन्होंने कहा कि मीडिया को खुद देखना चाहिए कि अशोक चौधरी ने किस तरह का बयान दिया है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब पूरा बिहार मुसीबत में है. बिहार के बाहर से लाखों प्रवासी आए हैं और उन्हें मदद की जरूरत है. तब 90 दिन से इस प्रदेश का मुख्यमंत्री घर से बाहर नहीं निकला है. ऐसे मुख्यमंत्री के बारे में हम क्या कहें. अब तो विपक्ष ही एक अन्ने मार्ग जाएगा और मुख्यमंत्री को ढूंढने की कोशिश करेगा कि वह किस बिल में छिपे हैं.
विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे तेजस्वी- सूत्र
बता दें कि पिछले दिनों में कई नेताओं ने रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी. जानकारी के अनुसार लालू ने मुलाकात के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. तेजस्वी यादव के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ चुनावी रणनीति को लेकर चर्चा की बात कही जा रही है. सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी बिना देर किए बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटेंगे.
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को रांची पहुंचे थे. जहां वह गुरुवार को चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता और रिम्स में इलाजरत अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के 73वें जन्मदिन पर मुलाकात कर शुभकामनाएं दी थी. इसके साथ ही वे अपनी पार्टी की तरफ से 72000 बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की सूची लालू को सौंपे थे.
विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू
धीरे-धीरे अब यह साफ होता जा रहा है कि बिहार विधान सभा के चुनाव 2020 अपने नियत समय पर ही होंगे. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सूबे के सभी डीएम और एसपी से चुनाव की तैयारी करने का निर्देश दिया था. इसके बाद बिहार की तमाम राजनीतिक पार्टियां ने तैयारी शुरू कर दी है. वहीं, तेजस्वी यादव की लालू से मुलाकात करने पर कई मायने लगाए जा रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इस मुलाकाल को अहम माना जा रहा है.