पटना: प्रदेश में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाला है. सभी पार्टियां चुनाव के लिए एजेंडा तय करने में जुट गई हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेर रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बिहार में है. लगभग 46 प्रतिशत यहां बेरोजगारी दर है. इसके साथ ही पलायन के मामले में भी बिहार नंबर 1 पर है. बिहार के सभी परीक्षा आयोग एक वैकेंसी प्रक्रिया को पूरा करने में 5 से 6 साल की समय लगाती है. इनमें भी जबरदस्त धांधली होता है. नीतीश कुमार ने बिहार में गरीबी, बेरोजगारी, भुखमरी, भ्रष्टाचार और अपराध में जबरदस्त विकास किया है.
'दो पीढ़ियों को रखा बेरोजगार'
तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया है. वो दो पीढ़ियों को बेरोजगार रखने का काम किए हैं. उनकों भूखा रखा है. इन मुद्दों पर वो चर्चा तक नहीं करते हैं. ये सरकार हर मुद्दे पर फेल है. इनके कार्यकाल में सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार बढ़ा है.