पटनाः बिहार में हो रही भारी बारिश से पटना सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राजधानी पटना की सभी सड़कें जलमग्न हो गई हैं. इस बीच, आरजेडी नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा- 'नीतीश जी के अथक सुशासनी प्रयास से कथित स्मार्ट सिटी पटना के 80 फ़ीसदी घरों में बारिश और नालों का गंदा पानी घुस चुका है. सभी जन व्यवस्थाएं ध्वस्त हैं. 15 वर्ष से ड्रेनेज प्रोजेक्ट के नाम पर सुशासनी बाबुओं ने अरबों करोड़ डकार लिए.'
स्कूल, कॉलेज और अस्पताल में तैरती है मछली
तेजस्वी ने आगे लिखा- 'हर बारिश में पटना डूब जाता है. सभी स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों में मछली तैरने लग जाती है और आदतन माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके बड़बोले मंत्रीगण जवाबदेही लेने की बजाय चमकी बुखार, बाढ़, सुखाड़ और जलजमाव के लिए चूहों या प्रकृति को दोषी ठहराने में व्यस्त हो जाते हैं.
नीतीश सरकार में चरम पर भ्रष्टाचार
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, 'साथियों, ठहर कर सोचिए और समझिए, क्या सरकार और उनके नियोजित बिकाऊ प्रवक्ताओं द्वारा हर बात पर विपक्ष को दोष देने से आपकी मूलभूत समस्याओं का समाधान हो रहा है? अपने आप से यह सवाल पूछकर फिर सरकार पर सवाल दागिए. सभी बिहारवासियों को सोचना चाहिए कि 15 वर्ष की इस सुशासनी सरकार ने विपक्ष को गाली देने के अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के नाम पर क्या किया है? हर तरफ़ भ्रष्टाचार का बोलबाला है. नीतीश जी की अगुवाई में संगठित भ्रष्टाचार चरम पर है. सत्ताधारी कुनबा बताए, क्या यही नीतीश कुमार का 'ठीके तो है' ब्रांड है?'
गुरुवार की रात से लगातार हो रही बारिश
बता दें कि बिहार के अधिकांश क्षेत्रों में गुरुवार की रात से लगातार हो रही बारिश तथा कुछ क्षेत्रों में गंगा के उफान के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. समस्तीपुर-दरभंगा रेलमार्ग पर किशनपुर-रामभद्रपुर के मध्य जमीन धंसने के कारण ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है, जबकि अन्य मार्ग पर भी परेशानी आने से ट्रेनों के परिचालन बाधित हुआ है. बिहार सरकार के जलसंसाधन विभाग के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि गंगा, कमला बलान, बागमती नदियां कई स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इस बीच बारिश ने स्थिति और बिगाड़ दी है.
भारी बारिश से रूड़ी-मोदी के आवास में भी घुसा पानी
राजधानी पटना की सभी सड़कें जलमग्न हो गई हैं. जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट कर दिया गया है. पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) में पानी घुस गया है, जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश की संभावना को देखते हुए पटना सहित राज्य के अधिकांश जिलों में स्कूलों और कोचिंग संस्थानों को बंद कर दिया गया है. पटना की कई सड़कों पर दो से चार फीट तक पानी बह रहा है. सांसद राजीव प्रताप रूड़ी और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पटना स्थित आवास में भी पानी घुस गया है.