पटनाः मकर संक्रांति के अवसर पर महागठबंधन की ओर से कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में भी दही-चूड़ा भोज आयोजित हुआ. इस मौके पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर जमकर हमला किया. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार अकेले ऐसे नेता हैं जो अपनी पार्टी के संविधान को ही नहीं मानते हैं. उन्हें पहले अपनी पार्टी का संविधान पढ़ लेनी चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि सीएम नीतीश अब संघी हो गए हैं.
तेजस्वी ने कहा कि एनपीआर एनआरसी की तरफ पहला कदम है. केरल की तरह बिहार विधानसभा को भी सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास करना चाहिए था, लेकिन सीएम नीतीश ने इस टाल दिया है. ऐसे में बिहार की जनता चुनाव में ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है.
बेरोजगारी पर मानव श्रृंखला बनायें सीएम
19 जनवरी को आयोजित मानव श्रृंखला पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि, अगर मानव श्रृंखला बनानी ही थी तो बेरोजगारी के खिलाफ बनाते. बिहार में बेरोजगारी की क्या स्थिति है यह सब ने सिपाही भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के दौरान देखी है कि किस तरह सभी रेलवे स्टेशनों पर बेरोजगारों की भीड़ थी.
'संघी बन गए नीतीश'
ईटीवी भारत संवाददाता के सवाल का जबाव देते हुए तेजस्वी यादव ने भोज में खासतौर पर दही की तारीफ की. ईटीवी भारत संवाददाता ने तेजस्वी यादव से नागरिकता संशोधन कानून, मानव श्रृंखला और महागठबंधन के चेहरे पर कई सवाल पूछे जिसका नेता प्रतिपक्ष ने बेबाकी से जबाव दिया. तेजस्वी ने कहा कि जेडीयू अपने संविधान के विपरीत जाकर तीन तलाक, धारा 370 पर केंद्र सरकार का समर्थन किया. जिससे साफ जाहिर हो चुका है कि नीतीश कुमार पूरी तरह संघी हो चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः वशिष्ठ आवास में CM नीतीश ने चखा दही चूड़ा भोज का स्वाद, की शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश कुमार जनादेश का अपमान सीएम बन बैठे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार चाहे कितनी बार भी बोले कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा. लेकिन उनका मालूम होना चाहिए कि एनआरसी का पहला स्टेप एनपीआर ही होता है.
'अमित शाह बताएं कितनों को दिए रोजगार'
अमित शाह के दौरे पर आरजेडी नेता ने कहा कि बिहार गौतम बुद्ध की धरती है. शांति के साथ ही यहां पवित्रता हमेशा से विद्यमान रहती है. तेजस्वी ने कहा कि कई लोगों ने बिहार का माहौल खराब करने की कोशिश की है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लेकिन बिहार की जनता जनता न्याय प्रिय है और समय पर अमित शाह को और उनकी पार्टी को जवाब देगी. शाह के आगमन पर कहा कि जरा गृह मंत्री जी बताएं कि उनकी सरकार अब तक कितने लोगों को रोजगार दिया है ?
शाह ने नीतीश को सीएम फेस नहीं माना- तेजस्वी
महागठबंधन के नेतृत्व और सीएम फेस पर तेजस्वी ने कहा कि आरजेडी ने अपना स्टैंड सामने रखा है. इस पर महागठबंधन के तमाम सहयोगी दल विचार-विमर्श करेंगे. तेजस्वी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से सवाल करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद एनडीए का मुख्यमंत्री कौन होगा? अमित शाह ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही है. लेकिन वे चुनाव के बाद मुख्यमंत्री होंगे या नहीं यह बात नहीं कही है. आरजेडी नेता ने कहा कि किसी के नेतृत्व में चुनाव लड़ना और सीएम बनना अलग बात है.
महागठबंधन के दिग्गज नेता रहे मौजूद
बता दें कि कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में भी दही-चूड़ा भोज में महागठबंधन के कई दिगग्गज नेताओं ने शिरकत की. इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा और वीआईपी मुकेश सहनी मौजूद रहे.