ETV Bharat / state

'लोग चांद पर जा रहे हैं नीतीश कुमार युवाओं को नौकरी तक नहीं दे पा रहे'

तेजस्वी यादव बिहार में बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा बनाते हुए नीतीश सरकार को लगातार घेर रहे हैं. जहां, विपक्ष के नेता अलग-अलग मुद्दों पर यात्रा कर रहे हैं. वहीं, आरजेडी नेता बेरोजगारी को हथियार बनाकर युवाओं से जुड़ने की कोशिश में हैं. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले तेजस्वी युवाओं का रुख आरजेडी की तरफ करना चाहते हैं.

नीतीश सरकार
नीतीश सरकार
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 3:27 PM IST

पटनाः बेरोजगारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' पर पूरे बिहार की यात्रा कर रहे हैं. तेजस्वी इस यात्रा के जरिए नीतीश सरकार की नाकामी को दर्शाने में लगे हैं. वहीं, युवाओं के बीच पैठ बनाने की कोशिश में जुटे हैं. तेजस्वी अपनी सभाओं में डोमिसाइल लागू करने की मांग कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर नीतीश सरकार को बेरोजगारी खत्म करने में विफल रहने की बात कही है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'नीतीश जी में इच्छा शक्ति की कमी है. लोग चांद पर जा रहे लेकिन वो बिहार के 7 करोड़ युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रहे है. बिहार की प्रतिभा का पलायन ही नहीं बल्कि पैसा-संसाधन भी बाहर जा रहे है. बिहार में अच्छे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, यूनिवर्सिटी और विश्वस्तरीय बड़े संस्थान खोलने की जरुरत है.

  • नीतीश जी में इच्छा शक्ति की कमी है।लोग चांद पर जा रहे लेकिन वो बिहार के 7 करोड़ युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रहे है। बिहार की प्रतिभा का पलायन ही नहीं बल्कि पैसा-संसाधन भी बाहर जा रहे है।बिहार में अच्छे स्कूल,कॉलेज, अस्पताल,यूनिवर्सिटी और विश्वस्तरीय बड़े संस्थान खोलने की ज़रूरत है pic.twitter.com/V58UXtCEo0

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'50 प्रतिशत युवाओं का पलायन'
बता दें कि गया में गुरुवार को तेजस्वी यादव ने 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' को संबोधित करते हुए बिहार में डोमिसाइल लागू करने की मांग की. उन्होंने केंद्र सरकार के रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बिहार के 50 प्रतिशत युवा पयालन कर चुके हैं. हर दूसरे घर से युवक प्रदेश से बाहर हैं. रोजगार के लिए बाहर गए हैं. प्रदेश में कोई भी उद्योग और कारखाना नहीं है. नोटबंदी के बाद कई कारखाने बंद हो गए. रोजगार के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी पलायन कर रहे हैं. बिहार का पैसा दूसरे प्रदेशों में जा रहा है.

पटनाः बेरोजगारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' पर पूरे बिहार की यात्रा कर रहे हैं. तेजस्वी इस यात्रा के जरिए नीतीश सरकार की नाकामी को दर्शाने में लगे हैं. वहीं, युवाओं के बीच पैठ बनाने की कोशिश में जुटे हैं. तेजस्वी अपनी सभाओं में डोमिसाइल लागू करने की मांग कर रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर नीतीश सरकार को बेरोजगारी खत्म करने में विफल रहने की बात कही है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'नीतीश जी में इच्छा शक्ति की कमी है. लोग चांद पर जा रहे लेकिन वो बिहार के 7 करोड़ युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रहे है. बिहार की प्रतिभा का पलायन ही नहीं बल्कि पैसा-संसाधन भी बाहर जा रहे है. बिहार में अच्छे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, यूनिवर्सिटी और विश्वस्तरीय बड़े संस्थान खोलने की जरुरत है.

  • नीतीश जी में इच्छा शक्ति की कमी है।लोग चांद पर जा रहे लेकिन वो बिहार के 7 करोड़ युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रहे है। बिहार की प्रतिभा का पलायन ही नहीं बल्कि पैसा-संसाधन भी बाहर जा रहे है।बिहार में अच्छे स्कूल,कॉलेज, अस्पताल,यूनिवर्सिटी और विश्वस्तरीय बड़े संस्थान खोलने की ज़रूरत है pic.twitter.com/V58UXtCEo0

    — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) February 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'50 प्रतिशत युवाओं का पलायन'
बता दें कि गया में गुरुवार को तेजस्वी यादव ने 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' को संबोधित करते हुए बिहार में डोमिसाइल लागू करने की मांग की. उन्होंने केंद्र सरकार के रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बिहार के 50 प्रतिशत युवा पयालन कर चुके हैं. हर दूसरे घर से युवक प्रदेश से बाहर हैं. रोजगार के लिए बाहर गए हैं. प्रदेश में कोई भी उद्योग और कारखाना नहीं है. नोटबंदी के बाद कई कारखाने बंद हो गए. रोजगार के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए भी पलायन कर रहे हैं. बिहार का पैसा दूसरे प्रदेशों में जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.