पटना: आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव 9 नवंबर को 30 साल के हो गए. अपना बर्थडे तेजस्वी ने पटना के पार्टी दफ्तर में मनाया, जहां पर उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव और पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं, नेताओं ने उन्हें बधाई दी. वहीं, इसी बीच तेजस्वी यादव की एक वीआईपी चार्टर्ड प्लेन में जन्मदिन का केट काटते हुए कुछ तस्वीरें वायरल हुईं. इन्हें लेकर जदयू ने टिप्पणी की, तो तेजस्वी ने भी उसका जवाब दिया.
तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'दूध वाला प्लेन में चढ़ चाय कैसे पी रहा. यह एक और इल्जाम हम पर आ रहा. कुछ लोगों को परेशान देख, हम परेशान हो जाते हैं. अफसोस! फिर भी उन लोगों के मुर्शिद, उनसे खुश नहीं हो पाते हैं. हम सड़क पर अमरूद, भुट्टा, भूंजा और चाट भी खाते हैं और प्लेन में कबाब भी. लेकिन पेट दर्द किसी और को होता है.'
बिहार में हुई जमकर बयानबाजी
तेजस्वी यादव की चार्टर्ड प्लेन में केक काटते वायरल हुई तस्वीरों के बाद बिहार के सियासी गलियारों में जमकर बयानबाजी हुई. जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने ट्वीट करते हुए तंज कसा है और कहा है कि इन तस्वीरों के जरिए तेजस्वी यादव ने यह जानकारी दी है कि सामाजिक न्याय के युवराज कितने गरीब हैं. संजय सिंह ने यह भी कहा है कि लालू के जेल जाने की कितनी तकलीफ तेजस्वी यादव को है, यह तो साफ देखा जा सकता है.
ये सब हैं तस्वीरों में
इन तस्वीरों में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी और विधायक भोला यादव समेत तेजस्वी के सहयोगी संजय यादव और मणि यादव भी नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को तेजस्वी यादव के मित्र सिद्धांत सुमन ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था. इनमें तेजस्वी बर्थडे केक काटते और अपने सहयोगियों के साथ पार्टी करते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में सिद्धांत सुमन भी हैं.