पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के सभी बेरोजगारों से 23 फरवरी को वेटरनरी कॉलेज ग्राउंड पहुंचने की अपील की है. वहीं, पटना में रविदास जयंती के चलते आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि आरजेडी प्रदेश में व्याप्त बेरोजगारी पर गंभीरता से काम करेगा.
पटना के रविंद्र भवन में रविदास चेतना मंच की ओर से आयोजित रविदास जयंती समारोह का उद्घाटन करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा की डबल इंजन सरकार की कथनी और करनी में बड़ा अंतर है. बीजेपी और जदयू आरक्षण खत्म करने में लगे हैं.
वहीं, सीएए और एनआरसी पर तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में एक तरफ बेरोजगारी बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ लोगों का ध्यान बांटने के लिए बीजेपी ने ऐसे मुद्दों को जनता के बीच ला रही है. ताकि जनता का ध्यान मुख्य मुद्दे (बेरोजगारी से) से भटक जाए.
तेजस्वी को सौंपा गया 13 मांगों वाला पत्र
तेजस्वी ने बिहार के लोगों से अपील की है कि 23 फरवरी को वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित 'बेरोजगारी हटाओ' सभा में ज्यादा से ज्यादा की संख्या में भाग लें. इस मौके पर पूर्व मंत्री और रविदास चेतना मंच के अध्यक्ष शिवचंद्र राम ने एक मांग पत्र तेजस्वी यादव को सौंपा है. जिसमें विकास मित्रों को 30 हजार वेतनमान, निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने, प्रोन्नति में आरक्षण लागू करने, आरक्षण की सीमा बढ़ाने और चमार रेजीमेंट को पूरा बहाल करने समेत तेरह मांगें की गई हैं.
- तेजस्वी 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' की शुरुआत पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पर एक सभा के साथ करेंगे. हालांकि, उनकी बेरोजगारी हटाओ यात्रा का शेड्यूल अभी जारी नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी लोगों को रोजगार कैसे मिले? इसपर तेजी से काम करेगी और सरकार को घेरेगी.