पटना: नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी सुप्रीमो के छोटे बेटे तेजस्वी यादव शुक्रवार को रांची रवाना हुए. तेजस्वी यादव पिता लालू प्रसाद से मिलने गए हैं. उन्होंने बताया कि रांची में आरजेडी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक है. झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर वहां चर्चा होगी. इस दौरान तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला.
'बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम पर'
मौके पर उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि अनंत सिंह के घर से एके-47 मिला तो कार्रवाई हुई. अब जब विवेका पहलवान के भतीजे दोनों हाथों में एके-47 लहरा रहे हैं, तो सरकार चुप है. तेजस्वी ने तंज कसा कि यह लोग निश्चित तौर पर सत्ता पक्ष के लोग हैं, इसीलिए उन पर कार्रवाई नहीं होगी.
'नीतीश सरकार दे रही अपराधियों को संरक्षण'
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश सरकार ने अपराधियों को संरक्षण दे रखा है. इस सरकार में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि सुशासन की यही सरकार है. जिसमें, अपने लोगों के लिए एक कानून और विपक्ष के लिए अलग कानून का इस्तेमाल होता है.
-
बोले तेजस्वी- बिहार के इन बड़े आरोपियों को सीएम नीतीश का संरक्षण, इसलिए नहीं होती कार्रवाई#BiharNews #nitishkumar #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
https://t.co/XRQ1MWZdz7 pic.twitter.com/kzijeekiBq
">बोले तेजस्वी- बिहार के इन बड़े आरोपियों को सीएम नीतीश का संरक्षण, इसलिए नहीं होती कार्रवाई#BiharNews #nitishkumar #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019
https://t.co/XRQ1MWZdz7 pic.twitter.com/kzijeekiBqबोले तेजस्वी- बिहार के इन बड़े आरोपियों को सीएम नीतीश का संरक्षण, इसलिए नहीं होती कार्रवाई#BiharNews #nitishkumar #ETVbharat
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 30, 2019
https://t.co/XRQ1MWZdz7 pic.twitter.com/kzijeekiBq
की थी इस्तीफे की मांग
बता दें कि कुछ दिन पहले भी तेजस्वी यादव ने प्रदेश के लॉ एंड ऑर्डर को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा है कि बिहार में सरकार और पुलिस ने कानून व्यवस्था पर पूरी तरह से अपना इकबाल गंवा दिया है. तेजस्वी का कहना है कि मुख्यमंत्री से राज्य नहीं संभल रहा है, उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.