पटना: लॉकडाउन के दौरान छपरा सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हंगरी के नागरिक विक्टर से आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरिए बात की. जानकारी के मुताबिक विक्टर ने तेजस्वी यादव को अस्पताल में मिल रहे खाने और व्यवस्थाओं को लेकर शिकायत की थी. साथ ही तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विक्टर की मदद करने की अपील की.
सोशल मीडिया पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को हंगरी के नागरिक विक्टर जिचो से बात करके उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. उन्होंने विक्टर को कहा कि अगर वे चाहते हैं कि वह पटना आए तो उन्हें पटना लाने के लिए वे प्रयास करेंगे, ताकि उन्हें बेहतर सुविधाएं मिल सके.
अतिथि देवता समान
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर हंगरी के नागरिक की हर संभव मदद करने की अपील की है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे लिए अतिथि देवता के समान होता है. इसलिए विदेशी अतिथि को बेहतर खाना और बेहतर इंतजाम मुहैया कराना चाहिए.
कई दिनों बाद आज घर से निकले तेजस्वी
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव खुद होम क्वारंटाइन में रहने के बाद आज पहली बार घर से निकले. पीएमसीएच जाकर उन्होंने गोपालगंज गोलीकांड में घायल से मुलाकात की और उसके बाद राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय भी गए.