ETV Bharat / state

'भगवान भरोसे बिहार की जनता, कोरोना के नाम पर हो रही करोड़ों की लूट'

बिहार में कोरोना की विकराल स्थिति को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार ऐसी निकम्मी, नाकारा सरकार से अभिशप्त है जिसे अपनी जिम्मेदारियों का बोध ही नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 4:55 PM IST

पटना: राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. प्रतिदिन कोरोना के सैकड़ों नए मरीज मिल रहे हैं. राज्य सरकार, स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटी हुई है. लेकिन संसाधनों की कमी ने सरकार की एक बार फिर दावों की पोल खोल दी है. वहीं, बिहार में कोरोना की विकराल स्थिति को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में हुआ कोरोना विस्फोट, मंत्री मदन सहनी हुए कोरोना पॉजिटिव

"बिहार ऐसी निकम्मी नाकारा सरकार से अभिशप्त है. जिसे अपनी जिम्मेदारियों का बोध ही नहीं है. कोरोना काल के शुरूआती दौर से ही मैंने अस्पतालों की क्षमता बढ़ाने, सुविधाओं को सुदृढ़ करने और नए अस्पताल बनाने का सुझाव दिया. मैंने कहा था कोरोना की लड़ाई मैराथन है, पुख्ता तैयारी करनी होगी. लेकिन चोर दरवाजे से मनोनीत होने वाली सरकार कहां जनहित में सकारात्मक सुझाव मानेगी."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

ये भी पढ़ें- बांका: इंडियन बैंक के 3 कर्मी सहित कुल 12 लोग पाए गए संक्रमित, बेडों की संख्या में किया गया इजाफा

कोरोना के नाम पर हजारों करोड़ की लूट
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी येन केन प्रकारेण सत्ता में काबिज हो कुंभकर्णी नींद सो जाते हैंं. भाजपाई स्वास्थ्य मंत्री पॉलिटिकल टूरिज्म में व्यस्त हैं, जो कभी-कभार आराम फरमाने बिहार आते हैं. जनता भगवान भरोसे जीवन-मरण से संघर्षरत है. मुख्यमंत्री जी की नाक के नीचे कोरोना के नाम पर बिहार में हजारों करोड़ की लूट हुई है.

ये भी पढ़ें- पटना में लगा अनोखा पोस्टर... बिहार में चुनाव से भागेगा कोरोना!

दर-दर धक्के खा रहे मरीज
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में एक साल पहले भी मरीज अस्पताल में दवा, बेड, ऑक्सिजन, टेस्ट और इलाज के लिए दर-दर धक्के खा रहे थे और आज भी स्थिति यथावत है. लोक स्वास्थ्य और जन कल्याण नीतीश सरकार की प्राथमिकताओं में आज तक नहीं रहा. वरना स्वास्थ्य क्षेत्र में नीति आयोग के सूचकांकों में बिहार सबसे नीचे नहीं रहता? सरकार के पास इसका कोई जवाब भी नहीं है.

पटना: राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. प्रतिदिन कोरोना के सैकड़ों नए मरीज मिल रहे हैं. राज्य सरकार, स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटी हुई है. लेकिन संसाधनों की कमी ने सरकार की एक बार फिर दावों की पोल खोल दी है. वहीं, बिहार में कोरोना की विकराल स्थिति को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में हुआ कोरोना विस्फोट, मंत्री मदन सहनी हुए कोरोना पॉजिटिव

"बिहार ऐसी निकम्मी नाकारा सरकार से अभिशप्त है. जिसे अपनी जिम्मेदारियों का बोध ही नहीं है. कोरोना काल के शुरूआती दौर से ही मैंने अस्पतालों की क्षमता बढ़ाने, सुविधाओं को सुदृढ़ करने और नए अस्पताल बनाने का सुझाव दिया. मैंने कहा था कोरोना की लड़ाई मैराथन है, पुख्ता तैयारी करनी होगी. लेकिन चोर दरवाजे से मनोनीत होने वाली सरकार कहां जनहित में सकारात्मक सुझाव मानेगी."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

ये भी पढ़ें- बांका: इंडियन बैंक के 3 कर्मी सहित कुल 12 लोग पाए गए संक्रमित, बेडों की संख्या में किया गया इजाफा

कोरोना के नाम पर हजारों करोड़ की लूट
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जी येन केन प्रकारेण सत्ता में काबिज हो कुंभकर्णी नींद सो जाते हैंं. भाजपाई स्वास्थ्य मंत्री पॉलिटिकल टूरिज्म में व्यस्त हैं, जो कभी-कभार आराम फरमाने बिहार आते हैं. जनता भगवान भरोसे जीवन-मरण से संघर्षरत है. मुख्यमंत्री जी की नाक के नीचे कोरोना के नाम पर बिहार में हजारों करोड़ की लूट हुई है.

ये भी पढ़ें- पटना में लगा अनोखा पोस्टर... बिहार में चुनाव से भागेगा कोरोना!

दर-दर धक्के खा रहे मरीज
तेजस्वी ने कहा कि बिहार में एक साल पहले भी मरीज अस्पताल में दवा, बेड, ऑक्सिजन, टेस्ट और इलाज के लिए दर-दर धक्के खा रहे थे और आज भी स्थिति यथावत है. लोक स्वास्थ्य और जन कल्याण नीतीश सरकार की प्राथमिकताओं में आज तक नहीं रहा. वरना स्वास्थ्य क्षेत्र में नीति आयोग के सूचकांकों में बिहार सबसे नीचे नहीं रहता? सरकार के पास इसका कोई जवाब भी नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.