पटना: राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्राफी मैच हो रहा है. 12 जनवरी को बिहार और छत्तीसगढ़ के बीच मुकाबला शुरू हुआ. मुकाबले के पहले दिन लंच के बाद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मोइनुल हक स्टेडियम पहुंचे. तेजस्वी यादव ने मैच देखने के साथ-साथ स्टेडियम का मुआयना किया. बता दें कि रणजी ट्रॉफी के मैच के दौरान मोइनुल हक स्टेडियम की खराब हालत पर काफी हो हंगामा हुआ था, जिसके बाद नए सिरे से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम निर्माण की तैयारी चल रही है. नगर विकास विभाग स्टेडियम का निर्माण कराएगा जिसके मंत्री तेजस्वी यादव हैं.
स्टेडियम के नए डीपीआर को देखा: तेजस्वी यादव ने स्टेडियम के नए डीपीआर को देखा. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि स्टेडियम निर्माण का काम जल्द से जल्द शुरू होगा. उन्होंने कहा कि रणजी ट्रॉफी का मैच समाप्त होते ही मोइनुल हक स्टेडियम के पुराने स्ट्रक्चर को डिमोलिश किया जाएगा और अंतरराष्ट्रीय स्तर का नया स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेगा. यहां बेहतरीन खेल मैदान के साथ-साथ खेल से संबंधित कई प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध होंगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि यहां अंतरराष्ट्रीय मैच हों, आईपीएल जैसे टूर्नामेंट हो उनकी इच्छा है. इस मौके पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के डीजी रविंद्रन शंकरण भी मौजूद रहे.
हेलीकॉप्टर उतार कर मैदान सुखाया थाः तेजस्वी यादव ने कहा कि वह भी क्रिकेट खेल चुके हैं. मोइनुल हक स्टेडियम उनका होम ग्राउंड हुआ करता था. 1996 में वर्ल्ड कप मैच को स्टेडियम में बैठकर उन्होंने देखा था. उस समय बारिश हुई थी तो मैदान सूखाने के लिए हेलीकॉप्टर उतार कर चलाया गया था. वह खुद इस मैदान पर काफी मैच खेले हैं. उनके समय सुखदेव नारायण क्रिकेट टूर्नामेंट हुआ करता था. उन्होंने कहा कि वह क्रिकेटर रहे हैं, इसलिए चाहते हैं कि यह जल्द से जल्द अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम तैयार हो. लोगों को अपने फेवरेट क्रिकेटर को करीब से देखने का मौका मिले.
"अभी भी बिहार के कई खिलाड़ी देश को रिप्रेजेंट कर रहे हैं. ईशान किशन हो या मुकेश कुमार, सौरभ तिवारी जैसे अन्य क्रिकेटर भले झारखंड से खेले लेकिन बिहार से थे. तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने दिल्ली से अंडर 15 और अंडर 17 के मैच खेले. उनके साथ टीम में विराट कोहली भी हुआ करते थे."- तेजस्वी यादव, उप मुख्यमंत्री
संगठन के विवाद से सरकार का लेना देना नहीं: तेजस्वी यादव ने कहा कि वह इस मैच में चाहेंगे कि बिहार की टीम बेहतर प्रदर्शन करें और मैच में जीत हासिल करें. काफी लंबे समय के संघर्ष के बाद बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को रणजी में मान्यता मिली है. मैच खेले जा रहे हैं. वही बीसीए में पहले मैच के दौरान हुए विवाद को लेकर कहा कि यह संगठन का मामला है और सरकार से इसका कोई लेना देना नहीं है. वह चाहेंगे कि संगठन का जो कुछ भी मामला है, संगठन आपस में उसे सुलझा ले और बिहार में क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए कम करे.
इसे भी पढ़ेंः स्टेडियम की गैलरी में सूख रहा कपड़ा, दर्शक दीर्घा में उगी घास, बदइंतजामी के बीच रणजी मैच
इसे भी पढ़ेंः मोइनुल हक स्टेडियम के जर्जर हालत पर बिफरे मनीष कश्यप, कहा- 'सरकार करा रही बिहार की बेइज्जती'
इसे भी पढ़ेंः रणजी ट्रॉफीः छत्तीसगढ़ के सामने बिहार की टीम 108 रन पर ढेर, 9 खिलाड़ी दहाई का भी आंकड़ा नहीं कर सके पार