पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चमकी बुखार को लेकर पहली बार बड़ा बयान दिया है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जुबानी हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार सबसे बेबस मुख्यमंत्री हैं, वह अभी तक चमकी का उपाय नहीं ढूंढ पाए हैं. ऐसे में अगर बच्चे फिर से इसकी चपेट में आ जाएं तो सीएम उन्हें कैसे बचाएंगे?
सीएम से लेकर पीएम तक को घेरा
तेजस्वी यादव ने सीएम के अलावे पीएम नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्रियों को भी कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने तंज कसा है कि मीडिया में प्रमुखता से खबर दिखाने के बाद सरकार हरकत में आई. उससे पहले सभी नींद में सो रहे थे. आंकड़ा बढ़ता देख मंत्री बारी-बारी से दिखावे के लिए दौरा करने लगे. उन्होंने यह भी कहा कि विधानमंडल सत्र के दौरान कार्य स्थगन प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद भी सीएम ने केवल भाषण दिया. उनके जवाब में काम की बातों के बजाए प्रवचन था.
पहली बार दिया बयान
बता दें कि तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव के बाद काफी लंबे समय तक बिहार से बाहर रहे. पटना लौटने के बाद भी विधानमंडल सत्र के पांचवे दिन वे सदन पहुंचे. वह भी थोड़ी देर के बाद वहां से चले गए. उस समय भी उन्होंने कोई बयान नहीं दिया था.
बैठक के बाद की मीडिया से बातचीत
शनिवार को राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को घेरे में लिया. साथ ही बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े किए.