पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जल्द ही पांच देशरत्न मार्ग का सरकारी आवास खाली करने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक एक या दो दिन में वे बंगला छोड़ देंगे.
5 देशरत्न मार्ग पर लगे तेजस्वी यादव के नेम प्लेट पर बहुत जल्द बदलाव दिखने वाला है. 8 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बिहार सरकार ने भी तेजस्वी यादव को 7 दिन का अल्टीमेटम दे दिया. यानी उन्हें 15 फरवरी तक 5 देशरत्न मार्ग का बंगला खाली करना है.
सूत्रों के मुताबिक बंगले को खाली करने की तैयारी हो रही है. 1 से 2 दिनों में ही तेजस्वी यादव यह बंगला खाली कर देंगे. हालांकि अभी तक यह कंफर्म नहीं है कि नेता प्रतिपक्ष के तौर पर उन्हें आवंटित पोलो रोड स्थित नए आवास में वह कब शिफ्ट होंगे.