पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अचानक राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय पहुंचे. उन्होंने यहां पार्टी के सदस्यता अभियान के बारे में सचिव से पूछताछ की. इस दौरान हजारों की संख्या में सदस्यता फॉर्म भी लिए. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कि पार्टी कार्यालय में वो सदस्यता अभियान की समीक्षा करने आए थे.
आरजेडी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि इस बार ज्यादा से ज्यादा युवा राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य बनें, इसको लेकर वो हमेशा सजग रहते हैं. वो ज्यादा से ज्यादा छात्रों को पार्टी से जोड़ने की कोशिश में रहते हैं. इसके लिए वो अपना अभियान चला रहे हैं.
तेज प्रताप ने कहा कि वो अपने विधानसभा क्षेत्र में 50 हजार नए सदस्य बनाने की बात कर रहे हैं. लेकिन उससे ज्यादा भी सदस्य बनाएंगे.
मॉडर्न वे में चल रहा है काम- तेज प्रताप
पूरे राज्य में आरजेडी सदस्यता अभियान चल रही है. पार्टी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से ये अभियान चला रही है. तेज प्रताप यादव ने ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में भी बताया. वहीं, उन्होंने पार्टी कार्यालय में सदस्यता भी ग्रहण की.
इस बाबत जानकारी देते हुए तेज ने कहा कि अब लोग दुनिया के किसी भी कोने से पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं. बता दें कि रविवार को राबड़ी देवी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने ऑनलाइन सदस्यता ग्रहण की थी.