तेज प्रताप ने तेजस्वी के RJD अध्यक्ष बनने की संभावना को नकारा, बोले- 'लालू ही सबसे बेहतर' - तेजस्वी यादव
10 फरवरी को राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में हो रही है, जिसमें लालू यादव भी शामिल होंगे. पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलेगा या लालू यादव ही पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे, इस पर भी चर्चा जोरों पर है. विशेष तौर पर तेजस्वी यादव के नाम की चर्चा पिछले कुछ सालों से लगातार चल रही है.
पटना: इसी महीने राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक (RJD National Executive Meeting) होनी है और इसमें संगठन के चुनाव के शेड्यूल पर मुहर लगेगी. इसको लेकर इस बात की चर्चा भी जोरों पर है कि, इस साल पार्टी के लिए बदलाव वाला साल हो सकता है. क्योंकि लालू यादव तेजस्वी यादव को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप सकते हैं. हालांकि तेज प्रताप यादव ने इससे इनकार किया है.
ये भी पढ़ें: RJD के बिग BOSS बनेंगे तेजस्वी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मिलेगी पार्टी की बागडोर!
तेजस्वी यादव के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की चर्चा पर तेज प्रताप यादव ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वो सबसे बेहतर तरीके से अपनी भूमिका निभा रहे हैं और आगे भी वही चलाते रहेंगे. ऐसे में किसी बदलाव की जरूरत नहीं है.
तेज प्रताप ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है, लेकिन लालू यादव पटना आएंगे या नहीं इस बात की हमें पुख्ता जानकारी नहीं है. तेजस्वी यादव से पता चला है कि लालू प्रसाद यादव आने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: गायघाट बालिका गृह कांड: तेजस्वी का बड़ा आरोप- 'सत्ता के संरक्षण में हो रही हैं ऐसी घटनाएं'
आपको बता दें कि सबसे पहले ईटीवी भारत ने इस बात की जानकारी दी थी कि 10 फरवरी को राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में हो रही है, जिसमें लालू यादव भी शामिल होंगे. पार्टी को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलेगा या लालू यादव ही पार्टी के अध्यक्ष बने रहेंगे, इस पर भी चर्चा जोरों पर है. विशेष तौर पर तेजस्वी यादव के नाम की चर्चा पिछले कुछ सालों से लगातार चल रही है, क्योंकि लालू यादव राजनीति में पहले की तरह एक्टिव नहीं हैं.
ये भी पढ़ें: 'मांझी-सहनी और कुशवाहा आएंगे RJD के साथ', तेजप्रताप का दावा- बस 4 दिन रुकिए
पिछले विधानसभा चुनाव के समय से ही तेजस्वी यादव पार्टी के सर्वे सर्वा की भूमिका निभा रहे हैं. इन सबके बीच तेज प्रताप यादव और तेजस्वी के बीच का विवाद भी पार्टी और परिवार के लिए मुश्किलें खड़ी करता रहा है. ऐसे में तेज प्रताप यादव का यह बयान महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें: MLC चुनाव: छात्र जनशक्ति परिषद को राजद से कितनी सीटें चाहिये? तेजप्रताप ने दिया यह जवाब
ये भी पढ़ें: लालू की रिहाई, तेजप्रताप-जगदानंद की लड़ाई और तेजस्वी की शादी से RJD के लिए यादगार रहा साल 2021
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP