पटनाः राजद विधायक तेज प्रताप यादव ने कहा है कि वर्तमान विधानसभा सत्र में विपक्ष की बातों को नहीं सुना जा रहा है. लागातर सत्तापक्ष के लोग सदन में मनमानी कर रहे है और विपक्ष जब जनहित का मामला उठाता है तो मंत्री जवाब नहीं देते हैं.
उन्होंने कहा 'सदन में जिस तरह की घटनाएं हो रही हैं. वे आसन के मर्यादा के विपरित है. सम्राट चौधरी प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा कि उस वाकये ने पूरे देश को शर्मसार किया है. सरकार के मंत्री ही विधानसभा अध्यक्ष पर टिप्पणी कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ेंः आम पर तत्काल, खास के लिए अर्जी! मंत्री के भाई समेत 10 के खिलाफ वारंट के लिए पुलिस पहुंची कोर्ट
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय द्वारा गांधी मैदान में फरियाने की चुनौती देने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि रामसूरत राय गुंडे हैं और गुंडागर्दी कर रहे हैं. बिहार की जनता सब देख रही है. जिस तरह का व्यवहार वो कर रहे हैं वो सदन तक ही चलेगा, बाहर ऐसा व्यवहार करेंगे तो जनता उन्हें सबक सिखाएगी.