पटना: प्रदेश में इन दिनों पोस्टर सियासत तेज है. जेडीयू और आरजेडी के बीच पोस्टर वॉर छिड़ गया है. इस कड़ी में बुधवार को तेज प्रताप यादव ने एक पोस्टर जारी किया है. तेज प्रताप ने अपने सरकारी आवास में 'तेज रफ्तार, तेजस्वी सरकार' के स्लोगन के साथ नया पोस्टर रिलीज किया है. जिसमें तेजस्वी यादव के साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की फोटो छपी है.
पोस्टर जारी कर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है. अपने सरकारी आवास पर पोस्टर रिलीज कार्यक्रम के दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा कि 2020 चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ता तैयार रहें. उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार गरीब-गुरबों के हित में सोचती है जबकि बिहार सरकार गरीबों के शोषण में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने की रिम्स में लालू यादव से की मुलाकात, स्वास्थ्य को लेकर जताई चिंता
'आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिया नारा'
मौके पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि गरीब विरोधी सरकार को इस बार उखाड़ फेंकना है. इसलिए उन्होंने पोस्टर जारी कर आगामी विधानसभा चुनाव में जीत का नारा दिया है. तेज प्रताप यादव ने कहा है कि इस पोस्टर पर उनके पिता लालू प्रसाद यादव की भी फोटो लगाई गई है. मौके पर उन्होंने एक बार फिर कहा कि आगामी चुनाव में किसी भी हाल में तेजस्वी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है.