पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने पिता से मिलने रांची पहुंच गए हैं. यहां एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में होने वाले चुनाव में झारखंड की तरह महागठबंधन एक बार फिर से सरकार बनाएगा.
प्रशांत किशोर पर निर्णय शीर्ष नेतृत्व लेगा
इस दौरान पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने प्रशांत किशोर के आरजेडी में आने के सवाल पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि शीर्ष नेतृत्व इस पर कुछ भी निर्णय लेगा. उन्होंने कहा कि वो अपने पिता लालू यादव से मुलाकात करने रांची आए हैं, उनसे मुलाकात करने जरूर जाएंगे.
परिवार के बाकी सदस्य भी कर चुके हैं मुलाकात
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में लालू यादव से उनकी बेटी, दामाद, पत्नी राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव मिल चुके हैं. हाल ही में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और उसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी लालू यादव से मुलाकात की थी. अब तेजप्रताप यादव अपने पिता का हाल जानने रांची पहुंच चुके हैं.