पटना: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंच से बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव को बोलने का मौका नहीं मिलने पर वह एक बार फिर नाराज हो गए. उन्होंने नाराजगी में यहां तक कह दिया था कि, 'बिहार में यही सब कारण है कि कांग्रेस का अस्तित्व नहीं है.'
तेज प्रताप का गुस्सा यहीं तक नहीं था. 24 घंटे बाद ट्वीट कर तेज प्रताप ने लिखा, 'मेरे आदरणीय पिता के अनुपस्थिति की वजह से मुझे बोलने नहीं दिया गया.'
दरअसल, गुरुवार को राहुल गांधी की जनसभा के दौरान भाषण देने का मौका नहीं मिलने पर भड़के तेज प्रताप यादव ने कांग्रेस के बिहार नेतृत्व पर जमकर निशाना साधा था.
-
मेरे आदरणीय पिता के अनुपस्थिति की वजह से मुझे आज बोलने नहीँ दिया गया।#IMissYouPapa😭😭 pic.twitter.com/w5F6uIzckb
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरे आदरणीय पिता के अनुपस्थिति की वजह से मुझे आज बोलने नहीँ दिया गया।#IMissYouPapa😭😭 pic.twitter.com/w5F6uIzckb
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 16, 2019मेरे आदरणीय पिता के अनुपस्थिति की वजह से मुझे आज बोलने नहीँ दिया गया।#IMissYouPapa😭😭 pic.twitter.com/w5F6uIzckb
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) May 16, 2019
क्यों नाराज हुए तेज प्रताप?
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंच से बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव को बोलने का मौका नहीं मिलने पर वह एक बार फिर नाराज हो गए थें. उन्होंने गुस्से में यहां तक कह दिया था कि बिहार में यही सब कारण है कि कांग्रेस का अस्तित्व नहीं है. तेजप्रताप ने कहा, 'महागठबंधन को बड़ी लड़ाई लड़नी है, लेकिन जब सिपाही ही मोर्चा नहीं संभालेगा तो हम कहां से लड़ेंगे?'
दरअसल, राहुल गुरुवार को अपने एकदिवसीय बिहार के दौरे पर पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के विक्रम में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान राहुल ने राजद प्रत्याशी मीसा भारती के पक्ष में लोगों को वोट देने की अपील की.
'मुझे भी भाषण देना था, लेकिन नहीं मिला मौक'
तेजप्रताप ने सभा के बाद पत्रकारों से कहा, 'राहुल गांधी ने खुद कहा था कि मुझे भी भाषण देना है. मैंने अपनी इच्छा से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को भी अवगत कराया, लेकिन मौका नहीं दिया गया.'
'ये लोग जानते हैं कि दूसरा लालू पैदा हो रहा है'
इस दौरान मंच पर राहुल गांधी के एक तरफ विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव बैठे थे. जनसभा को तेजस्वी यादव ने भी संबोधित किया, लेकिन तेज प्रताप को मौका नहीं मिला. तेजप्रताप ने इसके लिए एक नेता को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि कहा, 'ऐसे लोगों के कारण ही कांग्रेस का ये हाल है. ये लोग जानते हैं कि दूसरा लालू पैदा हो रहा है, इससे परेशान हैं.' उन्होंने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस की बिहार समिति चरमराई हुई है, इसकी शिकायत वे राहुल गांधी से भी करेंगे.