पटना: बिहार में कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए आरजेडी के विधायक तेज प्रताप यादव भी मैदान में उतर गए हैं. इसी कड़ी में बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने अपने चुनावी अभियान पर निकले थे. इसी दौरान अपने आवास के बगल में स्थित स्लम बस्ती में पहुंचकर गरीब परिवारों के बीच मास्क और साबुन का वितरण किया. तेज प्रताप यादव ने कहा कि कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए सभी को पहल करनी होगी.
गरीबों के बीच मास्क और साबुन का वितरण
बता दें कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव शुक्रवार को वैशाली के जंदाहा में तेज रफ्तार तेजस्वी सरकार अभियान की शुरुआत करने वाले हैं. अभियान की शुरुआत करने से पहले तेज प्रताप यादव अपने 12 स्टैंड रोड स्थित आवास से निकले. इसके बाद सबसे पहले वे स्लम एरिया में पहुंचे. जहां उन्होंने गरीबों के बीच मास्क और साबुन बांट लोगो के बीच जागरुकता फैलाई.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर साधा निशाना
तेजप्रताप यादव ने मीडिया से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय इस मामले में बिल्कुल नाकाम है. कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार के तरफ से न ही कोई व्यवस्था है और न ही कोई जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.