ETV Bharat / state

Republic Day 2023: तेजप्रताप ने अपने कार्यालय में फहराया तिरंगा, गणतंत्र दिवस की दी बधाई

राजधानी पटना में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने कार्यालय में झंडोत्तोलन किया. इस मौके पर पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग कई बड़े अफसर मौजूद रहे. उन्होंने इस मौके पर राज्यवासियों को शुभकामनाएं भी दी. आगे पढ़ें पूरी खबर...

तेज प्रताप यादव ने फहराया झंडा
तेज प्रताप यादव ने फहराया झंडा
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 11:01 AM IST

तेज प्रताप यादव ने अपने ऑफिस में फहराया झंडा

पटना: देश के 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार राज्य के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव (Minister Tej Pratap Yadav) ने अरण्य भवन स्थित अपने ऑफिस में झंडोत्तोलन किया है. झंडोत्तोलन की सभी तैयारी कार्यालय के छत पर की गई थी. जहां विभाग के तमाम पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे. सभी ने साथ मिलकर झंडे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया.

पढ़ें-Republic Day 2023: तेजस्वी यादव ने अपने आवास पर फहराया झंडा, RJD दफ्तर में जगदानंद ने किया झंडोत्तोलन


तेज प्रताप ने किया संबोधन: झंडोत्तोलन के बाद अपने संबोधन में तेज प्रताप यादव ने कहा कि आप सभी को 26 जनवरी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आप सभी अपने फील्ड में बेहतर कार्य कीजिए. विभागीय स्तर पर मुझसे जो भी संभव होगा, वह मैं करने के लिए तैयार हूं. वहीं इस मौके पर पूरे ऑफिस को आकर्षक तरीके से सजाया गया था, जिससे इसमें चार चांद लग गए थे.

"आप सभी को 26 जनवरी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आप सभी अपने फील्ड में बेहतर कार्य कीजिए. विभागीय स्तर पर मुझसे जो भी संभव होगा, वह मैं करने के लिए तैयार हूं." -तेज प्रताप यादव, मंत्री

तेजस्वी ने आवास पर किया झंडातोलन: बता दें कि इससे पहले तेज प्रताप यादव के छोटे भाई और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 10 सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर झंडोत्तोलन किया है. इसी के साथ राजद प्रदेश कार्यालय में RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तिरंगा फहराया है. तेजस्वी यादव ने इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे देश में आज ही के दिन संविधान लागू हुआ था. इस मौके पर हम सब यही चाहेंगे कि देश में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारा बना रहे. देश की तरक्की और उत्थान हो. आज उन लोग को भी नमन करते हैं जिन्होंने देश को आजाद कराने में अपनी कुर्बानी दी है.

तेज प्रताप यादव ने अपने ऑफिस में फहराया झंडा

पटना: देश के 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बिहार राज्य के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव (Minister Tej Pratap Yadav) ने अरण्य भवन स्थित अपने ऑफिस में झंडोत्तोलन किया है. झंडोत्तोलन की सभी तैयारी कार्यालय के छत पर की गई थी. जहां विभाग के तमाम पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे. सभी ने साथ मिलकर झंडे को सलामी दी और राष्ट्रगान गाया.

पढ़ें-Republic Day 2023: तेजस्वी यादव ने अपने आवास पर फहराया झंडा, RJD दफ्तर में जगदानंद ने किया झंडोत्तोलन


तेज प्रताप ने किया संबोधन: झंडोत्तोलन के बाद अपने संबोधन में तेज प्रताप यादव ने कहा कि आप सभी को 26 जनवरी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आप सभी अपने फील्ड में बेहतर कार्य कीजिए. विभागीय स्तर पर मुझसे जो भी संभव होगा, वह मैं करने के लिए तैयार हूं. वहीं इस मौके पर पूरे ऑफिस को आकर्षक तरीके से सजाया गया था, जिससे इसमें चार चांद लग गए थे.

"आप सभी को 26 जनवरी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आप सभी अपने फील्ड में बेहतर कार्य कीजिए. विभागीय स्तर पर मुझसे जो भी संभव होगा, वह मैं करने के लिए तैयार हूं." -तेज प्रताप यादव, मंत्री

तेजस्वी ने आवास पर किया झंडातोलन: बता दें कि इससे पहले तेज प्रताप यादव के छोटे भाई और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने 10 सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास पर झंडोत्तोलन किया है. इसी के साथ राजद प्रदेश कार्यालय में RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने तिरंगा फहराया है. तेजस्वी यादव ने इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे देश में आज ही के दिन संविधान लागू हुआ था. इस मौके पर हम सब यही चाहेंगे कि देश में सांप्रदायिक सद्भाव और भाईचारा बना रहे. देश की तरक्की और उत्थान हो. आज उन लोग को भी नमन करते हैं जिन्होंने देश को आजाद कराने में अपनी कुर्बानी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.