मथुरा/पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप (Tej Pratap Yadav big Allegation on UP Police)लगाया है. दरअसल तेज प्रताप ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा है कि मथुरा में उनको करीब आधे घंटे तक थाने में बैठा के रखा गया. उनको गोवर्धन परिक्रमा करने से भी रोका गया. तेज प्रताप के अनुसार वह अपने बीमार पिता के स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए भगवान के दरबार में आए थे.
ये भी पढ़ें- तेज प्रताप का प्रण - 'प्रभु आपकी शरण में हूं, मुझे राजनीति नहीं सिर्फ पापा चाहिए'
तेज प्रताप यादव ने कहा कि उनको मथुरा में भगवान के दर्शन करने से रोका गया. गत 20 वर्षों में ऐसा पहली दफा हुआ है जब मथुरा पुलिस के आला अधिकारियों ने ऐसा किया है. अपने पिता लालू प्रसाद यादव की सेहत में जल्द सुधार हो इसे लेकर तेज प्रताप वृंदावन में हैं. इसी क्रम में मंगलवार को वे गोवर्धन पर्वत पहुंचे थे. जहां, उन्हें दर्शन करने से मथुरा एसएसपी और गोवर्धन थाना इंजार्च ने रोका और आधे घंटे तक थाने में ही बैठाए रखा.
'पुलिस के द्वारा रोका गया है मुझे, पुलिस वालों ने बताया कि वो जज की भी गाड़ी रोक रहे हैं. पुलिस और मजिस्ट्रेट की गाड़ी अपने आंख के सामने गई है. गाड़ी में बैठकर उनका परिवार परिक्रमा कर रहा है. लेकिन हम लोगों की गाड़ी को रोक दिया गया. देश दुनिया से लोग मथुरा आकर गिरिराज जी के दर्शन करने का काम कर रहे हैं. हम पिताजी की सेहत की कामना लिए मथुरा आए. गोवर्धन परिक्रमा करने के लिए आए तो मुझे रोक दिया गया. थाने में भी बैठा कर रखा गया. ये सब कुछ योगी सरकार के द्वारा किया गया. बाहर के लोगों को किस तरीके से ट्रीट करना चाहिए ये योगी जी को नहीं पता है. बाहर से आने वाले लोगों का बढ़िया से स्वागत करना चाहिए': तेज प्रताप यादव, लालू यादव के बड़े बेटे और विधायक
इस मामले पर तेज प्रताप ने कहा है कि अधिकारियों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath) के इशारे पर ऐसा जानबूझकर किया है. जबकि पूजा स्थल पर कई गाड़ियों के साथ ही पुलिस अधिकारियों के परिवार को उनकी गाड़ियों के साथ बड़े आराम से जाने दिया जा रहा था. मिली जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद तेज प्रताप को बिना दर्शन के ही लौटना पड़ा. ज्ञात हो कि प्रोटोकॉल के तहत तेज प्रताप के जाने की सूचना पहले से ही यूपी पुलिस को दे दी जाती है.
गौरतलब है कि लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप अपने पिता के स्वास्थ्य को लेकर काफी चिंतित हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि वो भगवान की शरण में (Tej Pratap Pray) जा रहे हैं. वो वहां तब तक रहेंगे जबतक उनके पिता लालू यादव पूरी तरह से ठीक होकर घर नहीं लौट आते.
'पिताजी आप जल्द स्वस्थ हो कर घर आ जाइये......आप हैं तो सब है...... प्रभु मैं आपकी शरण में हूं, तब तक रहूंगा जब तक पापा घर नहीं आ जाते... मुझे बस पापा चाहिए और कुछ भी नहीं... ना राजनीति और ना कुछ और... बस मेरे पापा और सिर्फ पापा': तेज प्रताप यादव, लालू यादव के बड़े बेटे
सीढ़ियों से फिसल कर गिर गए थे लालूः फिलहाल लालू यादव एम्स के ICU से जनरल वार्ड में शिफ्ट हो गए हैं. 3 जुलाई को रविवार की शाम लालू यादव राबड़ी आवास में सीढ़ियों से फिसल कर गिर गए थे. जिसके बाद उन्हें कंकड़बाग के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था और वहां से वो इलाज के बाद डिस्चार्ज हो गए थे. बाद में उन्हें तकलीफ बढ़ने के कारण रविवार देर रात ही पारस में एडमिट कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा था. पहले से ही कई तरह की बीमारियों से घिरे लालू की हालत अभी स्थिर और नियंत्रण में बताई जा रही है. डॉक्टर्स की टीम उनके हालात पर नजर बनाए हुए हैं.