मिर्जापुर/पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेज प्रताप यादव ने सोमवार को देर शाम विंध्याचल पहुंचकर मां विंध्यवासिनी के दर्शन किए. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा किसान भुखमरी की कगार पर हैं और उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है.
सबसे पहले पीएम लगाएं कोरोना वैक्सीन
कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रही बहस को लेकर तेज प्रताप यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सबसे पहले पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ को कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए.
तेजस्वी यादव बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री- तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव ने कहा कि बिहार की राजनीति से बीजेपी और जेडीयू खत्म हो रही है. ये लोग आपस में ही लड़ रहे हैं. बिहार में जल्दी ही हमारी सरकार आने वाली है. जल्दी ही सभी को हलचल का पता चल जाएगा कि किसकी सरकार आने वाली है. जल्द ही तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.
किसानों की पुकार सुनने वाला कोई नहीं
किसान आंदोलन को लेकर आरजेडी नेता ने कहा कि यह सरकार फेल हो चुकी है. हमारे किसान भुखमरी की कगार पर है और कितने किसानों ने जंतर-मंतर पर फांसी लगा ली, लेकिन उनकी पुकार सुनने वाला कोई नहीं है. यह सरकार सो रही है. यह सरकार जब तक नहीं जागेगी तब तक देश-दुनिया और किसानों का भला नहीं होने वाला है.