पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव (RJD Supremo Lalu Yadav) के बड़े लाल तेजप्रताप यादव (Lalu Yadav Elder Son Tej) ने मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी ( Tej Pratap Yadav Attack On BJP) पर जमकर निशाना साधा. राबड़ी आवास के गेट पर तेज प्रताप पहुंचे और मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि आज से देश में एक नई राजनीति की शुरुआत हुई है. लोकतंत्र की जननी जो बिहार की भूमि है वहीं से इस नई राजनीति की शुरुआत हुई है.
पढ़ें- सियासी इफ्तार के बाद तेजप्रताप का दावा : 'नीतीश से हमारी हुई सीक्रेट बात, होगा खेल'
'3 साल चलेगी सरकार': तेज प्रताप यादव ने कहा कि आज के इस राजनीतिक घटनाक्रम से भाजपा को गाल पर करारा तमाचा लगा है. बिहार की राजनीति की यह घटना देश की राजनीति को एक नई दिशा देगी. तेज प्रताप यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार अगले 3 साल तक चलेगी और कोई दिक्कत नहीं होगी.
"सरकार युवाओं को रोजगार देने का काम करेगी और बेरोजगारी दूर करने के लिए काम करेगी. यह सरकार किसानों के हित में काम करेगी और किसान जो आत्महत्या आज के समय में कर रहे हैं उन्हें अब नहीं करना पड़ेगा. 10 लाख रोजगार का उन लोगों का जो वादा था उस पर अब यह नई सरकार काम करेगी. सरकार में जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाएंगे. तेजस्वी यादव को मेरा पूरा आशीर्वाद है."- तेज प्रताप यादव, हसनपुर विधायक, आरजेडी
'नीतीश नहीं बीजेपी है पलटू': भाजपा द्वारा नीतीश कुमार को पलटू बताए जाने पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि असली पलटू तो भाजपा वाले हैं, जिन्होंने बिहार की जनता के साथ धोखा किया है. चुनाव में जो वादे किए सरकार में आने के बाद उससे पलट गए. 19 लाख रोजगार का सपना दिखाकर इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ. आज बिहार की जनता काफी खुश है क्योंकि बिहार की जनता को अब वह सरकार मिल रही है जो जनता के सपनों को साकार करने के लिए काम करेगी. बिहार लोकतंत्र की जननी है और शुरू से यह क्रांति की भूमि रही है. ऐसे में एक बार फिर से देश में एक नई राजनीति की शुरुआत बिहार से हुई है और आने वाले समय में पूरे देश में इसका असर देखने को मिलेगा.
तेजस्वी बनेंगे डिप्टी सीएम, नीतीश होंगे सीएम: बता दें कि जेडीयू की विधायक दल के बैठक में यह फैसला लिया गया. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) राज्यपाल फागू चौहान से मिलने राजभवन पहुंचे थे. जहां उन्होंने इस्तीफा देकर सरकार बनाने का दावा भी पेश किया. नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलकर विधायकों के समर्थन की चिट्ठी सौंप चुके हैं. वहीं, महागठबंधन की बैठक में नीतीश कुमार को समर्थन देने का फैसला हो गया है. कांग्रेस और माले ने अपना अपना समर्थन पत्र सौंप दिया है. नीतीश कुमार सीएम बने रहेंगे जबकि तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बनेंगे.
164 विधायकों का समर्थन- नीतीश कुमार : सरकार का दावा पेश करने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे पास सात पार्टियों का समर्थन है. इसमें 164 विधायक शामिल हैं. हम लोग मिलकर काम करेंगे और बिहार को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. इसी के साथ नीतीश कुमार ने बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''हमारे पार्टी के नेताओं ने मिलकर यह फैसला लिया है कि हम उनसे अलग हो जाएं. यह पार्टी का फैसला है. हमारा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर स्टैंड एक है.'' हालांकि, शपथग्रहण के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि, जल्द ही नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह भी होगा. लेकिन ये कब होगा, अभी यह स्पष्ट नहीं. राज्यपाल जो भी तारीख तय करेंगे, उस दिन ये समारोह किया जाएगा.
तेज प्रताप ने कही थी यह बात: आरजेडी की इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार शामिल हुए थे. उसके बाद तेज प्रताप ने दावा किया था कि सरकार बनाएंगे, खेल होगा. आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने इफ्तार पार्टी के बाद दावा किया 'सरकार बनाएंगे, खेल होगा, हमारी नीतीश जी से सीक्रेट बात हुई है. हमने नीतीश कुमार के लिए पहले नो एंट्री का बोर्ड लगा रखा था, लेकिन अब उन्हें हमने एंट्री दे दी है. अब वह आए हैं तो सरकार भी बनेगी. राजनीति में उथलपुथल होता रहता है, आज हम हैं तो कल वो हैं.'