ETV Bharat / state

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर बोले तेज प्रताप- इससे किसानों को है सबसे ज्यादा नुकसान - Tej Pratap protests in Patna

तेज प्रताप ने मीडिया से कहा कि आप जनता से बात कीजिए, जनता इसका जवाब देगी कि लोगों का कितना नुकसान हुआ है.

तेज प्रताप
तेज प्रताप
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 12:43 PM IST

पटनाः बिहार में लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने साइकिल मार्च निकाला. इस दौरान उनके बड़े भाई और विधायक तेज प्रताप भी उनके साथ-साथ थे.

साइकिल मार्च में आरजेडी के कई विधायक और कार्यकर्ता साइकिल पर सवार होकर तेजस्वी आवास पहुंचे और वहां से ये काफिला डाकबंगला चौराहा पहुंचा. साइकिल मार्च में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप ट्रेक्टर को रस्सी से बांधकर खींचते नजर आए. वहीं, आरजेडी नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ट्रेक्टर खींचते तेज प्रताप और तेजस्वी यादव
ट्रैक्टर खींचते तेज प्रताप और तेजस्वी यादव

'आज तक लोगों का सिर्फ नुकसान ही हुआ'
साइकिल यात्रा में मौजूद लालू यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप ने कहा कि जब से यह सरकार बनी है कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है, लोगों का सिर्फ नुकसान ही हो रहा है. सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा रही है, जिससे आम लोग परेशान हैं. तेज प्रताप ने मीडिया से कहा कि आप जनता से बात कीजिए, जनता इसका जवाब देगी कि लोगों का कितना नुकसान हुआ है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कैसे खेती करेंगे किसान'
तेज प्रताप ने ये भी कहा कि सरकार किसान विरोधी है, पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों का है. किसान आखिर खेती कैसे करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को अब गाड़ी और बाइक छोड़कर साइकिल की सवारी करनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ RJD का प्रदर्शन, रस्सी से ट्रैक्टर खींचते नजर आए तेजस्वी-तेज प्रताप

दो सप्ताह से लगातार हो रही बढ़ोतरी
बता दें कि बिहार में पेट्रोल और डीजल के दामों में बीते दो सप्ताह से लगातार बढ़ोतरी हो रही है. व्यवसायियों को महंगाई बढ़ने की आशंका सताने लगी है. डीजल के दाम बढ़ने के बाद ट्रांसपोर्टरों ने भी दाम बढ़ाना शुरु कर दिया है. सब्जियों और खाने पीने की अन्य चीजें भी मंहगी होती जा रही हैं. किसान और आम लोग परेशान हैं. पटना में 25 जून को डीजल के दाम 76.80 रुपये लीटर पहुंच गया है जबकि पेट्रोल का दाम 82.96 रुपये बढ़ गया है.

पटनाः बिहार में लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम में हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने साइकिल मार्च निकाला. इस दौरान उनके बड़े भाई और विधायक तेज प्रताप भी उनके साथ-साथ थे.

साइकिल मार्च में आरजेडी के कई विधायक और कार्यकर्ता साइकिल पर सवार होकर तेजस्वी आवास पहुंचे और वहां से ये काफिला डाकबंगला चौराहा पहुंचा. साइकिल मार्च में तेजस्वी यादव और तेज प्रताप ट्रेक्टर को रस्सी से बांधकर खींचते नजर आए. वहीं, आरजेडी नेताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

ट्रेक्टर खींचते तेज प्रताप और तेजस्वी यादव
ट्रैक्टर खींचते तेज प्रताप और तेजस्वी यादव

'आज तक लोगों का सिर्फ नुकसान ही हुआ'
साइकिल यात्रा में मौजूद लालू यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप ने कहा कि जब से यह सरकार बनी है कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है, लोगों का सिर्फ नुकसान ही हो रहा है. सरकार लगातार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा रही है, जिससे आम लोग परेशान हैं. तेज प्रताप ने मीडिया से कहा कि आप जनता से बात कीजिए, जनता इसका जवाब देगी कि लोगों का कितना नुकसान हुआ है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'कैसे खेती करेंगे किसान'
तेज प्रताप ने ये भी कहा कि सरकार किसान विरोधी है, पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों का है. किसान आखिर खेती कैसे करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि लोगों को अब गाड़ी और बाइक छोड़कर साइकिल की सवारी करनी चाहिए.

ये भी पढ़ेंः पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ RJD का प्रदर्शन, रस्सी से ट्रैक्टर खींचते नजर आए तेजस्वी-तेज प्रताप

दो सप्ताह से लगातार हो रही बढ़ोतरी
बता दें कि बिहार में पेट्रोल और डीजल के दामों में बीते दो सप्ताह से लगातार बढ़ोतरी हो रही है. व्यवसायियों को महंगाई बढ़ने की आशंका सताने लगी है. डीजल के दाम बढ़ने के बाद ट्रांसपोर्टरों ने भी दाम बढ़ाना शुरु कर दिया है. सब्जियों और खाने पीने की अन्य चीजें भी मंहगी होती जा रही हैं. किसान और आम लोग परेशान हैं. पटना में 25 जून को डीजल के दाम 76.80 रुपये लीटर पहुंच गया है जबकि पेट्रोल का दाम 82.96 रुपये बढ़ गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.