ETV Bharat / state

बोले तेज प्रताप- जगदानंद सिंह ही हैं RJD के प्रदेश अध्यक्ष, लालू जी से हुई हमारी बात - Bihar Politics

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह (Jagdanand Singh) के इस्तीफे को लेकर कहा कि जगदानंद सिंह अभी भी पार्टी में बने हुए हैं और प्रदेश अध्यक्ष हैं. उनको लेकर हमने पिताजी लालू प्रसाद यादव से भी बातचीत की है.

तेजप्रताप यादव जगदानंद सिंह अभी भी पार्टी में हैं
तेजप्रताप यादव जगदानंद सिंह अभी भी पार्टी में हैं
author img

By

Published : Jul 10, 2021, 11:38 AM IST

Updated : Jul 10, 2021, 1:02 PM IST

पटना: राजद राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर के लिए रवाना हुए. आवास से निकलते समय उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि कोरोना के नाम पर सरकार ने विधायक फंड से जो जो राशि ली थी, उसमें बहुत बड़ा घोटाला हुआ है.

ये भी पढ़ें- जगदानंद सिंह के इस्तीफे के क्या हैं मायने..., क्या RJD में बड़े बदलाव की तैयारी में हैं तेजस्वी?

उन्होंने राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. यादव ने कहा कि जगदानंद सिंह अभी भी पार्टी में बने हुए हैं और प्रदेश अध्यक्ष हैं. उनको लेकर हमने पिताजी लालू प्रसाद यादव से भी बातचीत की थी. जब उनसे पूछा गया कि आप से वो नाराज हैं तो उन्होंने कहा कि मैं क्या हूं कि हमसे नाराजगी होगी. जगदानंद सिंह को कोई नाराजगी नहीं है.

ये भी पढ़ें- वंशवाद न बढ़े.. इसलिए बेटे को नहीं दिलवाया था टिकट, 'जगदा बाबू' को और कितना जानते हैं आप?

तेज प्रताप यादव ने चिराग पासवान के आशीर्वाद यात्रा को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि युवा हैं, यात्रा पर निकले हैं तो अच्छी बात है. चिराग पासवान को महागठबंधन में शामिल कराने के सवाल को वे टाल गये.

गौरतलब है कि बिहार की सियासत में उस समय हलचल मच गई जब आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष पद से जगदानंद सिंह के इस्तीफे की खबर सामने आयी. इसके बाद बिहार में सियासत तेज हो गई. उनके इस्तीफे पर सभी राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आने लगी. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने कहा कि यह आरजेडी का अंदरूनी मामला है. दूसरी पार्टियों के बारे में फिलहाल मैं कुछ नहीं बोल सकता. वहीं बीजेपी ने कहा था कि आरजेडी में वरिष्ठ नेताओं का सम्मान नहीं है.

ये भी पढ़ें- राजद के स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर तेजस्वी ने की बैठक

यहां बता दें कि तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) गाहे-बगाहे जगदानंद सिंह पर तंज कसते रहते हैं. कुछ दिन पहले हुए राजद के रजत जयंती समारोह में भी उन्होंने इशारों-इशारों में ही जगदानंद सिंह पर निशाना साधा था. तेजप्रताप ने कहा था कि लगता है कि जगदानंद अंकल हम पर गुस्साये हुए हैं. इसलिए मेरी बातों पर हाथ उठाकर समर्थन नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें- जगदानंद के इस्तीफे पर बिहार में सियासत तेज, BJP बोली- RJD में वरिष्ठ नेताओं का सम्मान नहीं

ये भी पढ़ें- जगदानंद सिंह ने हाथ नहीं उठाया तो बोले तेज प्रताप- 'अंकल हमसे नाराज हैं'

ये भी पढ़ें- स्थापना दिवस पर खूब बरसे तेज प्रताप... जगदानंद पर कसा तंज, बोले- कुछ लोग भौंक रहे हैं

पटना: राजद राजद सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र हसनपुर के लिए रवाना हुए. आवास से निकलते समय उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि कोरोना के नाम पर सरकार ने विधायक फंड से जो जो राशि ली थी, उसमें बहुत बड़ा घोटाला हुआ है.

ये भी पढ़ें- जगदानंद सिंह के इस्तीफे के क्या हैं मायने..., क्या RJD में बड़े बदलाव की तैयारी में हैं तेजस्वी?

उन्होंने राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. यादव ने कहा कि जगदानंद सिंह अभी भी पार्टी में बने हुए हैं और प्रदेश अध्यक्ष हैं. उनको लेकर हमने पिताजी लालू प्रसाद यादव से भी बातचीत की थी. जब उनसे पूछा गया कि आप से वो नाराज हैं तो उन्होंने कहा कि मैं क्या हूं कि हमसे नाराजगी होगी. जगदानंद सिंह को कोई नाराजगी नहीं है.

ये भी पढ़ें- वंशवाद न बढ़े.. इसलिए बेटे को नहीं दिलवाया था टिकट, 'जगदा बाबू' को और कितना जानते हैं आप?

तेज प्रताप यादव ने चिराग पासवान के आशीर्वाद यात्रा को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि युवा हैं, यात्रा पर निकले हैं तो अच्छी बात है. चिराग पासवान को महागठबंधन में शामिल कराने के सवाल को वे टाल गये.

गौरतलब है कि बिहार की सियासत में उस समय हलचल मच गई जब आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष पद से जगदानंद सिंह के इस्तीफे की खबर सामने आयी. इसके बाद बिहार में सियासत तेज हो गई. उनके इस्तीफे पर सभी राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया आने लगी. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने कहा कि यह आरजेडी का अंदरूनी मामला है. दूसरी पार्टियों के बारे में फिलहाल मैं कुछ नहीं बोल सकता. वहीं बीजेपी ने कहा था कि आरजेडी में वरिष्ठ नेताओं का सम्मान नहीं है.

ये भी पढ़ें- राजद के स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर तेजस्वी ने की बैठक

यहां बता दें कि तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) गाहे-बगाहे जगदानंद सिंह पर तंज कसते रहते हैं. कुछ दिन पहले हुए राजद के रजत जयंती समारोह में भी उन्होंने इशारों-इशारों में ही जगदानंद सिंह पर निशाना साधा था. तेजप्रताप ने कहा था कि लगता है कि जगदानंद अंकल हम पर गुस्साये हुए हैं. इसलिए मेरी बातों पर हाथ उठाकर समर्थन नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें- जगदानंद के इस्तीफे पर बिहार में सियासत तेज, BJP बोली- RJD में वरिष्ठ नेताओं का सम्मान नहीं

ये भी पढ़ें- जगदानंद सिंह ने हाथ नहीं उठाया तो बोले तेज प्रताप- 'अंकल हमसे नाराज हैं'

ये भी पढ़ें- स्थापना दिवस पर खूब बरसे तेज प्रताप... जगदानंद पर कसा तंज, बोले- कुछ लोग भौंक रहे हैं

Last Updated : Jul 10, 2021, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.