पटना: पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के शाहाचक गांव के पास गंगाहर नदी में नहाने के दौरान एक किशोरी की डूबने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पालीगंज प्रखंड अंतर्गत सिगोडी थाना के साहचक गांव निवासी दिनेश यादव के 14 वर्षीय पुत्री पूनम कुमारी अपनी सहेलियों के साथ गांव के पास गंगहर नदी में नहाने गई थी. इस दौरान पूनम नदी के गहरे पानी में चली गई.
नदी में डूबने से मौत
वहीं, पूनम को डूबता देखकर सहेलियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर नदी के पास पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्क्त के बाद पूनम को नदी से बाहर निकाला. तब तक देर होने के कारण पूनम की मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिगोडी थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी करवाई के बाद पोस्मार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल पालीगंज भेज दिया. वहीं, मृतक के पिता ने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
अनुमंडल अस्पताल डॉक्टर शिव शंकर ने बताया कि सिगोडी पुलिस ने सहाचक गांव की दिनेश यादव की पुत्री पूनम की शव पोस्मार्टम के लिए लाया गया था. प्रथम दृष्टया पानी मे डूबने के कारण मौत प्रतीत हो रहा है. बहरहाल मौत के स्पष्ट कारणों का पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा.