पटना: जिले से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के कंहौली मोर के पास देर रात स्कार्पियों की टक्कर से बाइक सवार एक किशोर की मौत हो गई. वहीं इस घटना में दूसरा किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृतक की पहचान गोकुलपुर निवासी स्व महेंद्र राय का 18 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार और घायल की पहचान सुरेन्द्र यादव के 20 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गई है.
सड़क हादसे में किशोर की मौत
जिले के सरमेरा पथ के समीप स्थित एक होटल के पास एक किशोर बाइक में हवा भरवाने के लिए खड़ा था. वहीं खगौल की तरफ से आ रही अनियंत्रित स्कार्पियो ने सड़क किनारे खड़े बाइक सवार को रौंदते हुए फरार हो गया. इसके बाद दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से जख्मी हो गए. वहीं मौजूद लोगों ने दोनों घायल को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. वहीं पटना ले जाने के दौरान घायल सूरज की रास्ते में ही मौत हो गई.
स्कॉर्पियो बरामद
परिजनों ने बताया कि सूरज होटल से खाना लाने के लिए अपने मित्र के साथ कन्हौली मोड़ जा रहा था. वहीं बाइक में हवा कम होने के कारण सड़क किनारे खड़ा होकर बाइक में हवा भरवा रहा था. इस घटना के बाद पुलिस ने बिष्णुपुरा गांव से स्कार्पियो को बरामद कर लिया है. वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद स्कार्पियो चालक बिष्णुपुरा गांव की तरफ से भागने का प्रयास किया. लेकिन गांव वालों के डर से वह स्कार्पियो छोड़कर फरार हो गया.
6 साल पहले हुई पिता की मौत
मृतक सूरज के पिता की भी छह वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में ही मौत हो गई थी. इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्कार्पियो को बिष्णुपुरा गांव से जप्त कर लिया है. पुलिस ने शव को को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
इस घटना की पुष्टि करते हुए बिहटा थाना प्रभारी अवधेश कुमार झा ने बताया कि घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही घटना के कुछ दूर के बाद से स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया गया है साथ ही फरार चालक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.