पटना: मुंबई से पटना आए इंडिगो (Indigo) के विमान में तकनीकी खराबी के चलते उसे पटना पर ही ग्राउंडेड कर दिया गया. बताया जा रहा है कि विमान से किसी पक्षी की टक्कर हो गई थी. इस विमान से मुंबई जाने वाले यात्रियों को देर शाम दूसरी फ्लाइट से भेजा गया. खबर लिखे जाने तक फ्लाइट की तकनीकि खामी को दूर करने की कवायद चल रही है.
ये भी पढ़ें- दरभंगा एयरपोर्ट की जमीन अधिग्रहण पर मंत्री संजय झा ने कही ये बड़ी बात
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई से आए इंडिगो के विमान को जब टेकऑफ किया जाने लगा, तो पायलट ने इसे उड़ाने से मना कर दिया. इंजन हीट होने की वजह से उसमें सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया. फिर उन्हें दूसरे विमान में शिफ्ट कर मुंबई भेजा गया.
खबर लिखे जाने तक इंजीनियर्स की टीम इंडिगो के विमान को ठीक करने में जुटी है. ठीक होते ही इसे बिना यात्रियों के ही मुंबई की ओर रवाना किया जाएगा. अगर पायलट ने सूझबूझ नहीं दिखाई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.