पटना: पटना पुलिस के अधिकारियों के द्वारा टीम बनाकर बाइक चोरों और स्नैचरों पर निगाह रखी जाएगी. राजधानी पटना में स्नैचिंग और बाइक चोरी से लोग काफी परेशान हैं. पुलिस भी चैन की सांस नहीं ले पा रही है जिसको लेकर वैभव शर्मा सिटी एसपी पटना के द्वारा पुलिस की टीम बनाकर उस पर निगाह रखने की तैयारी की है. बता दें कि पटना में हाल ही के दिनों में मोबाइल स्नैचिंग, चेन स्नैचिंग और बाइक चोरी की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है.
इसे भी पढ़ेंः Patna Crime: बंदूक की नोंक पर Flipkart के गोदाम से 12 लाख की लूट, बदमाशों ने 2 कर्मचारियों का फोड़ा सिर
"मोबाइल चोरी, बाइक चोरी के साथ बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है, जिस टीम का उद्देश्य होगा कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ना. उन्होंने बताया कि चोरी और स्नैचिंग मामले में जेल से बाहर आए अपराधियों पर नजर रखी जाएगी."- वैभव शर्मा, सिटी एसपी, पटना
स्पेशल टीम बनायी गयीः बिहार पुलिस के द्वारा इन आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने के लिए स्पेशल टीम बनायी गयी है. इस टीम में शामिल बुद्धा कॉलोनी थानेदार निहार भूषण को इस पूरे अभियान की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही कदम कुआं थानेदार विमलेंद्र कुमार को बाइक चोरी की बढ़ रही घटनाओं पर नियंत्रण लगाने की जिम्मेदारी दी गई है. इस अभियान के लिए एक पूरी टीम का गठन किया गया है, जिसमें थाने के कर्मियों को भी जिम्मेदारी दी जाएगी.
जेल से बाहर आए अपराधियों पर रहेगी नजरः इस टीम में शामिल पुलिस कर्मियों का उद्देश्य जल्द से जल्द आपराधिक घटनाओं में शामिल गिरोह के सक्रिय सदस्यों और सरगना को गिरफ्तार करना होगा. पटना सिटी एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि और मोबाइल चोरी, बाइक चोरी के साथ बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है, जिस टीम का उद्देश्य होगा कि जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ना. उन्होंने बताया कि चोरी और स्नैचिंग मामले में जेल से बाहर आए अपराधियों पर नजर रखी जाएगी.