पटना: बिहार में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन शेड्यूल में विस्तार किया गया है. शिक्षा विभाग की ओर से जारी नए शेड्यूल के मुताबिक अब मेधा सूची 30 नवंबर तक जारी होगी. जबकि नियोजन पत्र का वितरण 31 दिसंबर को किया जाएगा.
30 नवंबर तक होगा मेधा सूची का प्रकाशन
गौरतलब है कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक के पद पर छठे चरण के शिक्षकों के नियोजन की कार्रवाई और प्रक्रिया चल रही है. इस छठे चरण के नियोजन के तहत 29 जुलाई से 29 नवंबर के बीच नियोजन का काम पूरा किया जाना था. हालांकि, नियोजन संबंधी गतिविधियों का समीक्षा करने पर खुलासा हुआ कि कई जिलों में अब तक विभिन्न कारणों से नियोजन का काम लंबित है.
प्रमुख रूप से लोकसभा और विधानसभा का उपचुनाव और बाढ़ के कारण नियोजन का काम कई जिलों में प्रभावित हुआ है. इसे देखते हुए छठे चरण के नियोजन शेड्यूल का विस्तार कर दिया गया. अब नए शेड्यूल के मुताबिक 30 नवंबर तक मेधा सूची का प्रकाशन होगा और 30-31 दिसंबर को नियोजन पत्र बांटा जाएगा.
30-31 दिसंबर को नियोजन पत्र वितरण
शेड्यूल के मुताबिक अब मेधा सूची का आयोजन समिति की ओर से अनुमोदन 1 नवंबर तक किया जाएगा. औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन 4 नवंबर तक होगा. जिस पर आपत्ति 5 नवंबर से 20 नवंबर के बीच तक की जा सकती है. आपत्तियों का निराकरण 27 नवंबर तक किया जाएगा और मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन 30 नवंबर को होगा. मेधा सूची के अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्र की जांच 2 दिसंबर से 5 दिसंबर के बीच की जाएगी. जिला परिषद या शहरी निकाय की ओर से मेधा सूची का अनुमोदन 9 दिसंबर तक किया जाएगा.
रोस्टर के मुताबिक चयनित अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र का सत्यापन 28 दिसंबर तक किया जाएगा. इसके बाद 30 और 31 दिसंबर को काउंसलिंग के बाद नियोजन पत्र बांटा जाएगा.