पटना : बिहार पुलिस के 'आका' चाहे लाख दावा कर लें लेकिन सच तो यह है कि राजधानी पटना में ‘पुलिस पस्त और अपराधी मस्त’ की स्थिति है. पुलिस को चुनौती देते हुए अपराधियों ने एक बार फिर वारदात को अंजाम दिया है. पत्नी के सामने ही अपराधियों ने शिक्षक पति की हत्या कर दी.
फतुहा थाना क्षेत्र के शुकुलपुर स्थित वाटरपार्क के पास शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- पटना: युवक की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
पत्नी के सामने पति की हत्या
शिक्षक की पहचान अमरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. शिक्षक अमरेंद्र अपनी पत्नी के साथ जमीन अग्रीमेंट के लिए पटना जा रहे थे. जमीन एग्रीमेंट के लिए पति-पत्नी के पास दो-दो लाख रुपये थे. और दोनों अलग-अलग गाड़ी से जा रहे थे. जैसे ही दोनों वाटरपार्क के पास पहुंचे अपराधियों ने शिक्षक अमरेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. मामले में ग्रामीण एसपी का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है.