पटना: बिहार शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. जदयू के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग पर मौजूद सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि सत्र के बाद सभी लोगों के साथ बैठक रखी जाएगी. बैठक में शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः महागठबंधन सरकार के एक साल.. पर नौकरी का वादा अभी भी अधूरा, सवाल- बजट तो नहीं है 'विलेन'?
नियोजित शिक्षकों की मांगों पर होगी चर्चाः मुख्यमंत्री महागठबंधन के विधायक दल के नेताओं के साथ दिए गए आश्वासन के तहत बैठक करने जा रहे हैं. शनिवार को होने वाली बैठक में राजद से उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और अन्य सहयोगी दलों के विधायक दल के नेता शामिल होंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महागठबंधन के घटक दल के नेताओं के साथ इस बैठक में शिक्षक नियोजन के साथ नियोजित शिक्षकों से संबंधित मांगों को लेकर चर्चा करेंगे. बैठक में शिक्षकों को लेकर सरकार बड़ा फैसला भी कर सकती है.
वामपंथी दल ने नेताओं ने किया था प्रदर्शनः शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग को लेकर वामपंथी दल के नेता मानसून सत्र में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते रहे. जब महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक हुई थी तो उसमें भी वामपंथी दलों के नेताओं ने मुख्यमंत्री के सामने शिक्षकों को लेकर अपनी मांग रखी थी. उसी के बाद मुख्यमंत्री ने मानसून सत्र की समाप्ति के बाद बैठक करने का आश्वासन दिया था. हालांकि मानसून सत्र समाप्त हुए 20 दिन हो गए हैं और उसके बाद यह बैठक होने जा रही है. ऐसे में देखना है मुख्यमंत्री की ओर से इस बैठक में क्या कुछ फैसला होता है।